ETV Bharat / city

अलवर में एक दिन में 64 नए पॉजिटिव केस आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 151 - alwar corona update

अलवर में लगातार कोरोना वायरस का ग्राफ बढ़ रहा है. सोमवार को जिले में कोरोना का ब्लास्ट हुआ है. यहां एक दिन में 64 पॉजिटिव मामले सामने आए है. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन हरकत में आया और सभी पॉजिटिव मरीजों से संपर्क करते हुए उनके संपर्क में आने वाले लोगों की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.

positive patients found in Alwar, राजस्थान न्यूज, अलवर में कोरोना पॉजिटिव, अलवर में नए कोरोना पॉजिटिव
अलवर में कोरोना ब्लास्ट
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 5:15 PM IST

Updated : Jun 8, 2020, 6:15 PM IST

अलवर. लॉकडाउन के बाद अलवर में अनलॉक-1 चल रहा है. इस बीच कोरोना का प्रभाव लगातार जारी है. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 100 से अधिक पहुंच गया है. वहीं सोमवार को जिले में एक साथ 64 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. अलवर में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 151 हो गई है. इनमें से 87 एक्टिव मरीज है. जबकि अन्य की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. उन पर भी लगातार स्वास्थ्य विभाग की तरफ से नजर रखी जा रही है.

अलवर में कोरोना ब्लास्ट

बता दें कि, नए पॉजिटिव मरीजों में से भिवाड़ी में 18, थानागाजी में 11, अलवर शहर में 14, रामगढ़ में 5, किशनगढ़ बास और कोटकासिम में 4-4, रैणी, बानसूर में 2-2 और खेड़ली, बहरोड़, मंडावर में 1-1 मरीज कोरोना संक्रमित मिले है. जबकि भरतपुर का एक अन्य निवासी अलवर में संक्रमित पाया गया है. थानागाजी में पॉजिटिव मिले मरीजों में से श्यामपुरा में 2, गड़ा चुरानी में 4, थानागाजी कस्बे में 1 और प्रतापगढ़ में 1 कोरोना केस सामने आया है. भिवाड़ी में सबसे ज्यादा 18 पॉजिटिव मरीज सामने आए. इनमें से भिवाड़ी के बस स्टैंड, मंशा चौक, निमाई मार्केट, आशियाना आंगन, क्रश औरा, मिलकपुर गुर्जर, कृष और अपार, प्रभु कॉलोनी, हरचंदपुर, जसवंत कॉलोनी, त्रेहान में एक-एक, यूआईटी कॉलोनी में 2 और आरएचबी भिवाड़ी में 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

ये पढ़ें: गौशाला में मृत गायों का वीडियो हुआ वायरल, हरकत में आया प्रबंधन

इस तरह से राजगढ़ के मुबारकपुर में 2, लाल वंडी, किला मोहल्ला और खुटेटा में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मरीज है. जबकि अलवर शहर में मीणा पाली, बुध विहार, न्यू अशोक नगर में एक-एक, नवाबपुरा, अशोका टॉकीज के पास अलवर में दो-दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. स्कीम नंबर 1 में 3 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसी तरह से किशनगढ़ बास में 4 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. कोटकासिम में 4 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनमें से बाहरवास खुर्द में दो, जोड़ियां में एक और गिरवास में एक मरीज मिला है. टपूकड़ा की प्रधान कॉलोनी में एक और बड़ी अनंदा जीवाणा में एक मरीज पॉजिटिव मिला है. वहीं रैणी और बानसूर में दो-दो कोरोना मरीज मिले हैं. रैणी के परवेनी और चूडला गांव में पॉजिटिव मरीज मिले हैं. खेड़ली, बहरोड, मुंडावर में एक-एक मरीज मिले हैं.

जिले के हालात दिनों दिन खराब हो रहे हैं. मामले की जानकारी मिलती ही स्वास्थ विभाग की तरफ से सभी पॉजिटिव मरीजों का इलाज शुरू कर दिया गया है. इसके अलावा पॉजिटिव मरीजों के घर के आस-पास सर्वे की प्रक्रिया और संपर्क में आने वाले लोगों की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.

अलवर. लॉकडाउन के बाद अलवर में अनलॉक-1 चल रहा है. इस बीच कोरोना का प्रभाव लगातार जारी है. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 100 से अधिक पहुंच गया है. वहीं सोमवार को जिले में एक साथ 64 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. अलवर में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 151 हो गई है. इनमें से 87 एक्टिव मरीज है. जबकि अन्य की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. उन पर भी लगातार स्वास्थ्य विभाग की तरफ से नजर रखी जा रही है.

अलवर में कोरोना ब्लास्ट

बता दें कि, नए पॉजिटिव मरीजों में से भिवाड़ी में 18, थानागाजी में 11, अलवर शहर में 14, रामगढ़ में 5, किशनगढ़ बास और कोटकासिम में 4-4, रैणी, बानसूर में 2-2 और खेड़ली, बहरोड़, मंडावर में 1-1 मरीज कोरोना संक्रमित मिले है. जबकि भरतपुर का एक अन्य निवासी अलवर में संक्रमित पाया गया है. थानागाजी में पॉजिटिव मिले मरीजों में से श्यामपुरा में 2, गड़ा चुरानी में 4, थानागाजी कस्बे में 1 और प्रतापगढ़ में 1 कोरोना केस सामने आया है. भिवाड़ी में सबसे ज्यादा 18 पॉजिटिव मरीज सामने आए. इनमें से भिवाड़ी के बस स्टैंड, मंशा चौक, निमाई मार्केट, आशियाना आंगन, क्रश औरा, मिलकपुर गुर्जर, कृष और अपार, प्रभु कॉलोनी, हरचंदपुर, जसवंत कॉलोनी, त्रेहान में एक-एक, यूआईटी कॉलोनी में 2 और आरएचबी भिवाड़ी में 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

ये पढ़ें: गौशाला में मृत गायों का वीडियो हुआ वायरल, हरकत में आया प्रबंधन

इस तरह से राजगढ़ के मुबारकपुर में 2, लाल वंडी, किला मोहल्ला और खुटेटा में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मरीज है. जबकि अलवर शहर में मीणा पाली, बुध विहार, न्यू अशोक नगर में एक-एक, नवाबपुरा, अशोका टॉकीज के पास अलवर में दो-दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. स्कीम नंबर 1 में 3 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसी तरह से किशनगढ़ बास में 4 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. कोटकासिम में 4 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनमें से बाहरवास खुर्द में दो, जोड़ियां में एक और गिरवास में एक मरीज मिला है. टपूकड़ा की प्रधान कॉलोनी में एक और बड़ी अनंदा जीवाणा में एक मरीज पॉजिटिव मिला है. वहीं रैणी और बानसूर में दो-दो कोरोना मरीज मिले हैं. रैणी के परवेनी और चूडला गांव में पॉजिटिव मरीज मिले हैं. खेड़ली, बहरोड, मुंडावर में एक-एक मरीज मिले हैं.

जिले के हालात दिनों दिन खराब हो रहे हैं. मामले की जानकारी मिलती ही स्वास्थ विभाग की तरफ से सभी पॉजिटिव मरीजों का इलाज शुरू कर दिया गया है. इसके अलावा पॉजिटिव मरीजों के घर के आस-पास सर्वे की प्रक्रिया और संपर्क में आने वाले लोगों की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.

Last Updated : Jun 8, 2020, 6:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.