अलवर. शहर के शिवाजी पार्क थाना पुलिस ने अध्यापिका से मोबाइल छीनने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि चारों आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में इन आरोपियों से लूट की और भी वारदातें खुलने की संभावना है.
अलवर शहर की शिवाजी पर थानाधिकारी राजेश ने बताया कि अध्यापिका प्रीति शर्मा निवासी शिवाजी पार्क में 1 जनवरी को थाने पर आकर रिपोर्ट दी कि आर्ट्स कॉलेज पुलिया के नीचे से स्कूटी लेकर जा रही थी. तभी रास्ते में फोन आ गया और स्कूटी रोककर फोन पर बात कर रही थी. तभी वहां एक ई रिक्शा आकर रुका, उसमें करीब 4 व्यक्ति बैठे हुए थे. ई रिक्शे से दो व्यक्ति उतर कर आए और मोबाइल छीन कर फरार हो गए. इस पर मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की.
जिस पर पुलिस ने सुनील बावरिया निवासी ऊंटवाल, सुखदेव सिंह, संतोष निवासी एरोड्रम रोड दाउदपुर और दीपक निवासी भजेड़ा गोविंदगढ़ को मुखबिर की सूचना पर दाउदपुर से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से छीना हुआ मोबाइल और वारदात में प्रयुक्त ई रिक्शा बरामद किया है. अभी तक आरोपियों से पूछताछ में पूर्व की कोई घटना सामने नहीं आई है, लेकिन आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. जिसमें और भी खुलासे होने की संभावना है.