ETV Bharat / city

अलवर में लूट के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई बाइक बरामद

अलवर की एनईबी थाना पुलिस ने 20 जनवरी को हुई लूट का खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और इनके कब्जे से लूटी हुई मोटरसाइकिल बरामद की है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Alwar News, आरोपी गिरफ्तार
अलवर में लूट के मामले में आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 10:18 PM IST

अलवर. जिले की एनईबी थाना पुलिस ने सोमवार को ट्रांसपोर्ट नगर अंडरपास पर हुई लूट का खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और इनके कब्जे से लूटी हुई मोटरसाइकिल बरामद की है. पुलिस का कहना है कि तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. इनसे पूछताछ में और भी खुलासे होने की संभावना है.

पढ़ें: कांग्रेस के प्रदर्शन में शामिल वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ AAP ने की मुकदमा दर्ज करने की मांग

एनईबी थाना अधिकारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि 20 जनवरी को जहूर निवासी जटियाना ने थाने में आकर रिपोर्ट दी कि थी. उन्होंने बताया था कि वो अपने गांव जटवाड़ा से ट्रॉली के टायर लेने के लिए ट्रांसपोर्ट नगर जा रहे थे. इस दौरान ट्रांसपोर्ट नगर अंडर बाइपास के समीप बैठे 3 लोगों ने उनकी मोटरसाइकिल को रोका. इसके बाद मारपीट करते हुए मोबाइल, मोटरसाइकिल और 7 हजार रुपये कैश छीन कर भाग गए.

अलवर में लूट के मामले में आरोपी गिरफ्तार

एनईबी थाना अधिकारी के मुताबिक इसके बाद मामला दर्ज कर टीम का गठन किया गया और टीम ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से लूट करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें टिंडू निवासी तुलेड़ा, मुस्ताक अली निवासी तुलेड़ा और योगेश निवासी तुलेड़ा को गिरफ्तार किया गया है. सात ही इनके कब्जे से लूटी गई मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है.

पढ़ें: Special : अनलॉक के बाद भी लोहा और पेपर उद्योग 'लॉक'...मैन पावर की कमी बड़ी समस्या

पुलिस के मुतााबिक आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वो तीनों ट्रांसपोर्ट नगर रेलवे अंडर पास के पास बैठे हुए थे. जैसे ही वहां से बाइक निकली, उसको रोककर मारपीट की. इसके बाद मोबाइल, कैश और मोटरसाइकिल लूटकर फरार हो गए. पुलिस पकड़े गए तीन आरोपियों से पूछताछ कर रही है

अलवर. जिले की एनईबी थाना पुलिस ने सोमवार को ट्रांसपोर्ट नगर अंडरपास पर हुई लूट का खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और इनके कब्जे से लूटी हुई मोटरसाइकिल बरामद की है. पुलिस का कहना है कि तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. इनसे पूछताछ में और भी खुलासे होने की संभावना है.

पढ़ें: कांग्रेस के प्रदर्शन में शामिल वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ AAP ने की मुकदमा दर्ज करने की मांग

एनईबी थाना अधिकारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि 20 जनवरी को जहूर निवासी जटियाना ने थाने में आकर रिपोर्ट दी कि थी. उन्होंने बताया था कि वो अपने गांव जटवाड़ा से ट्रॉली के टायर लेने के लिए ट्रांसपोर्ट नगर जा रहे थे. इस दौरान ट्रांसपोर्ट नगर अंडर बाइपास के समीप बैठे 3 लोगों ने उनकी मोटरसाइकिल को रोका. इसके बाद मारपीट करते हुए मोबाइल, मोटरसाइकिल और 7 हजार रुपये कैश छीन कर भाग गए.

अलवर में लूट के मामले में आरोपी गिरफ्तार

एनईबी थाना अधिकारी के मुताबिक इसके बाद मामला दर्ज कर टीम का गठन किया गया और टीम ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से लूट करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें टिंडू निवासी तुलेड़ा, मुस्ताक अली निवासी तुलेड़ा और योगेश निवासी तुलेड़ा को गिरफ्तार किया गया है. सात ही इनके कब्जे से लूटी गई मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है.

पढ़ें: Special : अनलॉक के बाद भी लोहा और पेपर उद्योग 'लॉक'...मैन पावर की कमी बड़ी समस्या

पुलिस के मुतााबिक आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वो तीनों ट्रांसपोर्ट नगर रेलवे अंडर पास के पास बैठे हुए थे. जैसे ही वहां से बाइक निकली, उसको रोककर मारपीट की. इसके बाद मोबाइल, कैश और मोटरसाइकिल लूटकर फरार हो गए. पुलिस पकड़े गए तीन आरोपियों से पूछताछ कर रही है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.