अलवर. जिले में कोरोना का प्रभाव बढ़ रहा है. प्रदेश में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज अलवर में मिल रहे हैं. शुक्रवार को संक्रमित मरीजों की संख्या 181 रही. मरीजों में अलवर शहर में 51, भिवाड़ी में 60, तिजारा में 22, किशनगढ़ बास में दो, राजगढ़ में 10, लक्ष्मणगढ़ में 4, रामगढ़ में दो, मुंडावर में दो, बहरोड में 9, बानसूर में दो, थानागाजी में 4, मालाखेड़ा में दो, शाजापुर में 13 मामले सामने आए.
जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4000 हो चुकी है. तेजी से नए मामले आ रहे हैं. कोरोना के चलते खराब होते हालातों को देखते हुए प्रशासन की तरफ से शहरी क्षेत्र में लॉकडाउन लगाया गया है. बिगड़ते हालातों को देखते हुए जिला कलेक्टर ने अलवर शहर कोतवाली क्षेत्र में लॉकडाउन किया है. 14 दिन के लॉकडाउन डाउन में सख्ती बढ़ती जा रही है.
पढ़ें- भोपालगढ़ उपखंड में कोरोना जांच के लिए 152 लोगों के लिए गए सैंपल...
इस दौरान किसी भी व्यक्ति को कोतवाली क्षेत्र में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. जबकि यहां रहने वाले लोगों को बाहर जाने की अनुमति नहीं है. सभी गली मोहल्लों को बंद किया गया है. 70 से अधिक जगहों पर बैरिकेडिंग की गई है. इस पूरी प्रक्रिया में ढाई सौ पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.