अलवर. जिले में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. रविवार को जिले में 150 नए संक्रमित मरीज मिले. जोधपुर के बाद दूसरे स्थान पर अलवर रहा. अलवर में संक्रमित मरीजों की संख्या 3000 से अधिक हो चुकी है. अलवर में हालात तेजी से खराब हो रहे हैं. जिला कलेक्टर आनंदी ने आपदा प्रबंधन अधिनियम तथा राजस्थान एपिडेमिक डिजीज एक्ट के तहत हाई रिस्क जोन होने पर क्षेत्रों को प्रतिबद्ध घोषित कर प्रतिबंधात्मक निषेधाज्ञा जारी की है. इसको तुरंत प्रभाव से लागू किया गया है. इसके तहत शहर में सभी जगहों को बंद किया है.
इसके अलावा आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 30, धारा 34 और राजस्थान एपिडेमिक डिजीज एक्ट 1957 की धारा 2 के तहत अलवर शहर के 43 क्षेत्रों को हाई रिस्क जोन घोषित किया गया है. अलवर शहर व भिवाड़ी में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. भिवाड़ी की औद्योगिक सेक्टर तेजी से संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. औद्योगिक इकाइयों में एक साथ 50 मरीज पॉजिटिव मिल रहे हैं. हालांकि प्रशासन की तरफ से कोरोना के मरीजों के लिए दो जगह पर कोरोना केयर सेंटर शुरू किए गए हैं. वहां पर मरीजों को शिफ्ट करने का काम शुरू हो चुका है.
पढ़ें: जैसलमेर : कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देख पुलिस ने फिर शुरू की नाकाबंदी
पुलिस प्रशासन की तरफ से जिले में 825 जगह को कंटेनमेंट जोन चिन्हित किया हैं. इसके अलावा प्रशासन की तरफ से भी लगातार जगहों को चिन्हित करते हुए, वहां कर्फ्यू लगाया गया है. जिस जगहों पर पॉजिटिव मरीज ज्यादा मिल रहे हैं. वहां पर प्रशासन ने कर्फ्यू लगाते हुए हालात को काबू करने के प्रयास किए हैं. इसके तहत अलवर शहर में कई जगह को चिन्हित किया गया है. जिला प्रशासन की तरफ से लगातार सक्रियता दिखाते हुए कई बड़े फैसले दिए जा रहे हैं.