अलवर. अलवर कोरोना का सेंटर बन चुका है, जिले में तेजी से कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. शुक्रवार को कोरोना का रिकॉर्ड टूटा. एक ही दिन में 126 कोरोना के नए संक्रमित मरीज सामने आए. शुक्रवार को राजस्थान में पॉजिटिव मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा अलवर में थी. इसके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1 हजार से अधिक हो चुकी है.
इसके अलावा बड़ी संख्या में सैंपल जांच लैब में लंबित हैं. इस हिसाब से आने वाले समय में अलवर में रहने वाले लोगों के लिए परेशानी बढ़ सकती है. अलवर में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के सभी दावे गलत साबित हो रहे हैं. प्रशासन की लापरवाही का असर अलवर में साफ देखने को मिल रहा है. तेजी से बढ़ रहे संक्रमित मरीजों की संख्या से साफ है कि जिले को कोरोना ने जकड़ लिया है.
यह भी पढ़ेंः अलवर: किशनगढ़बास में 6 साल की बच्ची सहित महिला पॉजिटिव, क्षेत्र में लगा कर्फ्यू
अलवर में शहर की सभी कॉलोनी, मोहल्लों, केंद्रीय कारागार, सभी सोसाइटी में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. जबकि भिवाड़ी में इसका दायरा और तेजी से बढ़ रहा है. औद्योगिक इकाइयों में बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं. जबकि उद्योगपतियों द्वारा सावधानी नहीं बरती जा रही है. दूसरी तरफ जिले में नई कलेक्टर आनंदी ने ज्वाइन कर लिया है. ऐसे में देखना होगा किसका कितना प्रभाव कोरोना पर पड़ता है. क्योंकि जिले में मॉनिटरिंग व्यवस्था पूरी तरीके से ध्वस्त हो चुकी है तो वहीं मरीजों को भी खासी परेशानी उठानी पड़ रही है.