अजमेर. जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अधिकृत रूप से 6 हो चुकी है. वहीं इस दौरान कोरोना संक्रमण का एक ताजा मामला समाने आया है. जिसके आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. वहीं मिली जानकारी के अनुसार एक खानाबदोश युवक कोरोना संक्रमित मिली है. जो लॉकडाउन की घोषणा के बाद से ही अलवर गेट थाना के रेल म्यूजियम स्थित कोरोन टाइन सेंटर में रह रहा था.
युवक गुजार रहा था खानाबदोशी की जिंदगी
बता दें कि यह युवक दिल्ली का रहने वाला है और पिछले कुछ महीनों से अजमेर में ही खानाबदोश की जिंदगी गुजार रहा था. यह युवक विकलांग बताया जा रहा है. युवक की एक दिन पहले ही तबीयत बिगड़ने के बाद अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया था. जिसकी गुरुवार सुबह कोरोनावायरस की रिपोर्ट सामने आई, जो कोरोना पॉजिटिव थी. उसके बाद प्रशासन ने तुरंत ही फैसला लेते हुए रेल म्यूजियम के आसपास के इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया.
पढ़ेंः सावधान! अगर आप लॉकडाउन का उल्लंघन करते ड्रोन कैमरे की नजर में आए, तो खैर नहीं...
रेल म्यूजियम को कराया गया सैनीट्राइज
इसके साथ ही रेल म्यूजियम के कोरोन टाइन किये गए सभी खानाबदोश लोगों की स्वास्थ्य की जांच के लिए रैपिड रिस्पांस टीम को भी भेज दिया गया है. वहीं प्रशासन की ओर से रेल म्यूजियम को सैनीट्राइज करवाया गया है. इसी के साथ अब उन तमाम लोगों की सूची को भी तैयार किया जा रहा है, जो इस कोरोना वायरस युवक के संपर्क में आए थे.