अजमेर. आरएएस मेंस परीक्षा 2022 को लेकर सीएम अशोक गहलोत अपना रुख स्पष्ठ (CM Ashok Gehlot on RAS Main Exam) कर चुके हैं. इसके बावजूद परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ने की मांग को लेकर आंदोलन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अजमेर में जीसीए कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष शिव प्रकाश गुर्जर के नेतृत्व में युवाओं ने प्रदर्शन कर आयोग से परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने की मांग की है.
सरकार ने अभ्यर्थियों की मांग को न्यायोचित नहीं माना है और परीक्षा निर्धारित समय पर करवाने को लेकर (RAS main exam will not be postponed) अपनी स्थित स्पष्ट भी कर दी है. बावजूद इसके परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने को लेकर आंदोलन जारी है. अजमेर में राजस्थान लोक सेवा आयोग के बाद जीसीए कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष शिव प्रकाश सिंह गुर्जर के नेतृत्व में युवाओं ने आरएएस मेंस परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.
गुर्जर का कहना है कि परीक्षा की तिथि की मांग को लेकर अभ्यार्थी जयपुर में आंदोलनरत हैं और कई अभ्यर्थी अनशन पर बैठे थे, जिनकी तबीयत खराब होने से उन्हें SMS अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सरकार को 20 हजार युवाओं के भविष्य के बारे में सोचना चाहिए. सरकार के विधायक भी अभ्यार्थियों की मांग का समर्थन कर रहे हैं, बावजूद इसके सरकार अभ्यार्थियों की मांग को नकार कर परीक्षा के आयोजन का समर्थन कर रही है.
उन्होंने कहा कि जब तक की परीक्षा की तिथि आगे नहीं बढ़ जाती, युवा अपना आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से जारी रखेंगे. प्रदर्शन कर रहे 7 युवाओं को सिविल लाइंस थाना पुलिस ने हिरासत में लिया है. सीओ छवि शर्मा ने बताया कि पकड़े गए युवकों से पूछताछ की जाएगी कि वह अभ्यर्थी हैं या ऐसे ही यहां पर प्रदर्शन कर माहौल खराब करने के लिए आए हैं.