अजमेर. पेट्रोल-डीजल के दामों में केंद्र सरकार लगातार वृद्धि कर रही है. पिछले 17 दिनों से पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. जिसके बाद मंगलवार को यूथ कांग्रेस के बैनर तले युवाओं ने रिक्शा चलाकर और कार को धक्का देकर विरोध प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंक कर जल्द से जल्द पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने की मांग की.
यूथ कांग्रेस के शहर अध्यक्ष ने बताया कि देश जहां कोरोना वायरस जैसी महामारी से जूझ रहा है. वहीं केंद्र सरकार आमजन को राहत देने के बजाय पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाकर उन पर अतिरिक्त आर्थिक भार डाल रही है. जिससे गरीब और मध्यमवर्ग तबके का बजट गड़बड़ा गया है. हजारीबाग से जीसी चौराहा तक गाड़ी को धक्का मारते हुए यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अनूठा प्रदर्शन किया.
पढ़ें: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर सियासत तेज, गहलोत बोले- मुनाफा कमाने में लगी केंद्र सरकार
यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर जल्द ही केंद्र सरकार की तरफ से दाम कम नहीं किए गए तो वो उग्र प्रदर्शन करेंगे. 23 जून को राजस्थान में पेट्रोल के दाम 86.85 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं. डीजल के दाम भी 80.21 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं. 22 जून को पेट्रोल का दाम राजस्थान में 86.65 रुपए प्रति लीटर था. मंगलवार को पेट्रोल के दामों में 20 पैसे की बढ़ोतरी की गई है. वहीं डीजल के दामों की बात करें तो 22 जून को 79.67 रुपए प्रति लीटर था. मंगलवार को डीजल के दामों में 57 पैसे की बढ़ोतरी हुई है.
देशभर में विपक्ष की तरफ से प्रदर्शन किए जा रहे हैं और मोदी सरकार को कोरोना वायरस महामारी के दौरान पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी के लिए जमकर घेरा जा रहा है. आपको बता दें कि पेट्रोल-डीजल के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों पर निर्भर होते हैं.