अजमेर. कोरोना माहमारी के चलते बीते कई दिनों से लगातार पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात है, जिसके कारण कुछ पुलिसकर्मी काम को लेकर तनाव महसूस कर रहे हैं. बीते दिनों तनाव के कारण कई तरह की घटनाएं सामने आ रही थीं, जिसको देखते हुए अब योग के जरिए तनाव को कम करने का प्रयास किया जा रहा है.
तनाव के चलते अजमेर सहित कई जिलों में पुलिस कर्मियों के आत्महत्या के प्रयास और आत्महत्या करने के मामले लगातार सामने आ रहे थे. जिसके बाद राजस्थान पुलिस के मुखिया द्वारा पुलिसकर्मियों को तनाव से दूर रखने के लिए सभी अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं.
वहीं जवानों में तनाव दूर करने के लिए उनसे कुछ न कुछ गतिविधियां करवाई जा रही है. इसी कड़ी में रविवार को पुलिस लाइन मैदान में योग शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में जिला पुलिस कप्तान कुमार राष्ट्रदीप सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें- 'कोरोना काल के दौरान स्कूलों में मिड-डे मील का निर्माण खतरनाक साबित हो सकता है'
वहीं पुलिस कर्मियों में तनाव कम हो सके, इसके लिए इस तरह की गतिविधियों का आयोजन लगातार किया जाएगा. साथ ही शाम को दो थानों की टीमों के बीच वॉलीबॉल मैच का भी आयोजन भी किया जाएगा. जिला पुलिस कप्तान के द्वारा सभी कांस्टेबल और पुलिसकर्मियों से निजी स्तर पर भी बात की जा रही है.