ETV Bharat / city

दरगाह शरीफ पर झंडे की रस्म के साथ सालाना उर्स की शुरुआत, सुरक्षा में तैनात 5 हजार 500 जवान - अजमेर खबर

अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पर उर्स की शुरुआत गुरुवार को झंडे की रस्म के साथ की जाएगी. उर्स के दौरान 5 हजार 500 जवान लगाए गए हैं.

उर्स की शुरुआत, Urs starts
5 हजार 500 जवान तैनात
author img

By

Published : Feb 20, 2020, 1:48 PM IST

अजमेर. ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पर उर्स की शुरुआत गुरुवार को झंडे की रस्म के साथ शुरू हो जाएगी. जिसको लेकर जिला पुलिस ने अपनी कमर को कस लिया है. जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के अनुसार उर्स के दौरान 5 हजार 500 जवान लगाए गए हैं. जहां दरगाह शरीफ जवानों के सुरक्षा चक्र में रहेगी.

दरगाह शरीफ पर उर्स की शुरुआत

पुलिस कप्तान ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस जाप्ते को अजमेर बुला लिया गया है. जिसमें उच्च अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उपाधीक्षक और निरीक्षक भी शामिल होंगे. जिनको दरगाह सुरक्षा में अलग-अलग पारियों में तैनात किया जाएगा. राष्ट्रदीप ने कहा कि उर्स के दौरान तीन पारियों में जवान ड्यूटी पर तैनात रहेंगे.

दरगाह क्षेत्र में भीड़ पर नियंत्रण करने के लिए बेरिकेड्स के साथ ही जवान भी तैनात कर दिए गए हैं. दरगाह बाजार रामप्रसाद घाट पर भी आधा जाप्ता तैनात कर दिया गया है. जिससे कि आने जाने वाले यात्रियों को चेक किया जा सके. कोई भी संदिग्ध व्यक्ति उर्स के दौरान अजमेर में प्रवेश ना करे, इसका भी खासतौर से ध्यान रखा जाएगा. वहीं देश और दुनिया से आने वाले जायरीन के लिए कायड़ विश्राम स्थली पर भी सुरक्षा जाप्ते के पूर्ण इंतजाम किए गए हैं.

पढ़ें: चूरू: पेड़ और बिजली के पोल से टकराई कार, हादसे में 3 की मौत; 4 घायल

उर्स के दौरान सुरक्षा ड्रोन कैमरा और सीसीटीवी कैमरों की भी मदद ली जाएगी. उर्स के दौरान विशेष तौर पर सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जाएगी. सोशल मीडिया पर भ्रामक भ्रांतियां न फैलाई जाएं, इसका भी ध्यान रखा जाएगा. वहीं पुलिस कप्तान ने कहा कि दरगाह शरीफ में भी सीसीटीवी कैमरे को लगाया गया है. वहीं जहां पहले से कैमरे लगे हैं, जो खराब थे, उन्हें दुरस्त कराने की कवायद शुरू कर दी गई है. दरगाह शरीफ में किसी तरह की भगदड़ ना हो इसका ध्यान सीसीटीवी कैमरों की मदद से रखा जाएगा.

आस्ताना शरीफ में कैमरे को लेकर पुलिस कप्तान ने कहा कि आस्ताने शरीफ में अभी कैमरे नहीं लगे हैं. लेकिन कवायद जारी है. जहां खादिम की ओर से आस्ताना शरीफ में कैमरे लगाने पर नाराजगी व्यक्त की है. लेकिन जल्द ही आस्ताना शरीफ में भी कैमरे लगाए जाएंगे.

अजमेर. ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पर उर्स की शुरुआत गुरुवार को झंडे की रस्म के साथ शुरू हो जाएगी. जिसको लेकर जिला पुलिस ने अपनी कमर को कस लिया है. जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के अनुसार उर्स के दौरान 5 हजार 500 जवान लगाए गए हैं. जहां दरगाह शरीफ जवानों के सुरक्षा चक्र में रहेगी.

दरगाह शरीफ पर उर्स की शुरुआत

पुलिस कप्तान ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस जाप्ते को अजमेर बुला लिया गया है. जिसमें उच्च अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उपाधीक्षक और निरीक्षक भी शामिल होंगे. जिनको दरगाह सुरक्षा में अलग-अलग पारियों में तैनात किया जाएगा. राष्ट्रदीप ने कहा कि उर्स के दौरान तीन पारियों में जवान ड्यूटी पर तैनात रहेंगे.

दरगाह क्षेत्र में भीड़ पर नियंत्रण करने के लिए बेरिकेड्स के साथ ही जवान भी तैनात कर दिए गए हैं. दरगाह बाजार रामप्रसाद घाट पर भी आधा जाप्ता तैनात कर दिया गया है. जिससे कि आने जाने वाले यात्रियों को चेक किया जा सके. कोई भी संदिग्ध व्यक्ति उर्स के दौरान अजमेर में प्रवेश ना करे, इसका भी खासतौर से ध्यान रखा जाएगा. वहीं देश और दुनिया से आने वाले जायरीन के लिए कायड़ विश्राम स्थली पर भी सुरक्षा जाप्ते के पूर्ण इंतजाम किए गए हैं.

पढ़ें: चूरू: पेड़ और बिजली के पोल से टकराई कार, हादसे में 3 की मौत; 4 घायल

उर्स के दौरान सुरक्षा ड्रोन कैमरा और सीसीटीवी कैमरों की भी मदद ली जाएगी. उर्स के दौरान विशेष तौर पर सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जाएगी. सोशल मीडिया पर भ्रामक भ्रांतियां न फैलाई जाएं, इसका भी ध्यान रखा जाएगा. वहीं पुलिस कप्तान ने कहा कि दरगाह शरीफ में भी सीसीटीवी कैमरे को लगाया गया है. वहीं जहां पहले से कैमरे लगे हैं, जो खराब थे, उन्हें दुरस्त कराने की कवायद शुरू कर दी गई है. दरगाह शरीफ में किसी तरह की भगदड़ ना हो इसका ध्यान सीसीटीवी कैमरों की मदद से रखा जाएगा.

आस्ताना शरीफ में कैमरे को लेकर पुलिस कप्तान ने कहा कि आस्ताने शरीफ में अभी कैमरे नहीं लगे हैं. लेकिन कवायद जारी है. जहां खादिम की ओर से आस्ताना शरीफ में कैमरे लगाने पर नाराजगी व्यक्त की है. लेकिन जल्द ही आस्ताना शरीफ में भी कैमरे लगाए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.