अजमेर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस के पार्षद लक्ष्मी बुंदेल ने विरोध प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया कि केंद्र सरकार लगातार आम लोगों पर भार डालने का काम कर रही है. घरेलू गैस सिलेंडरों में लगातार बढ़ोतरी के बाद महिलाओं का घर का बजट भी अब बिगड़ने लगा है.
वहीं उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बाद वैसे ही लोगों के व्यवसाय पूरी तरह से बंद पड़े हैं, उसके बावजूद केंद्र सरकार लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों के साथ-साथ खाद्य पदार्थों और घरेलू गैस सिलेंडरों के दामों में बढ़ोतरी कर रही है. जिसको लेकर अलवर गेट चौराहा पर वार्ड 49 से कांग्रेस महिला पार्षद लक्ष्मी बुंदेल के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया. उन्होंने कहा कि आज महिलाओं में केंद्र सरकार के खिलाफ काफी रोष व्याप्त है.
पढ़ें- मैं भी अपनी मां की तरह भाजपा के दीपक को कभी बुझने नहीं दूंगी: वसुंधरा
ईटीवी भारत से खास बातचीत में महिला पार्षद बुंदेल ने कहा कि यह सभी महिलाएं हैं, जो दिहाड़ी मजदूरी करते हुए अपने परिवार का पेट पालती है. अब ऐसे में केंद्र सरकार की ओर से घरेलू गैस सिलेंडरों की बढ़ी कीमतों को लेकर आम लोगों पर इसका असर काफी देखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि कामकाज तो पहले ही ठप पड़े थे, अब केंद्र सरकार की ओर से इस तरह की मनमानी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वहीं नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कांग्रेस की वार्ड 49 की महिला पार्षद के नेतृत्व में लोगों ने चौराहा पर बैठकर रोटियां बना कर अनूठा विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही घरेलू गैस सिलेंडरों के दाम कम नहीं होते तो इनके द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा.