अजमेर. शहर में अग्रवाल समाज की महिलाओं ने शनिवार को करवा चौथ का उत्सव मनाया. महिलाओं ने एक निजी रेस्टोरेंट में एकत्रित होकर उत्सव में विभिन्न खेल खेले और उत्सव का सामूहिक रूप से आनंद लिया. करवा चौथ का पर्व महिलाओं के लिए विशेष होता है. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए उपवास करने के साथ-साथ रात को 16 श्रृंगार करके चांद देखकर करवा चौथ का पूजन करती हैं. वहीं इस बार 17 अक्टूबर को करवा चौथ का पर्व है.
ऐसे में अजमेर में अग्रवाल समाज की महिलाओं ने करवा चौथ की थीम पर सामूहिक उत्सव मनाया. सोलह श्रृंगार कर पारंपरिक परिधानों में महिलाओ ने उत्सव में आयोजित विभिन्न खेल खेले, साथ ही उत्सव में महिलाओं ने जमकर सामूहिक नृत्य भी किया.
समाज की अध्यक्ष ज्योत्सना मित्तल ने बताया कि व्यस्तम दिनचर्या में ऐसे पर्व ही हमे एक दूसरे से जोड़कर रखते हैं. उत्सव के माध्यम से सभी महिलाओं का एक जगह मिलन हो जाता है. इस दौरान महिलाएं बुजुर्ग महिलाओं से आशीर्वाद लेती हैं और उनसे करवा चौथ के बारे में आवश्यक जानकारी प्राप्त करती हैं.
पढ़े: अजमेर: दबंगों से भयभीत मेघवंशी समाज के लोगों ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार
उत्सव में समाज की सभी महिलाओं ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया. इससे महिलाओं में त्योहार के प्रति उत्साह और उमंग का संचार हुआ है. उत्सव के अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रही महिलाओं को पुरस्कृत भी किया गया.