अजमेर. आबकारी और पुलिस विभाग हथकढ़ शराब पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. ऐसे में अवैध कारोबार में लिप्त तस्कर, पुलिस और आबकारी विभाग से बचने के लिए नए-नए तरीके ढूंढ रहे हैं. पुलिस ने जिले बारे में अवैध कच्ची शराब के ठिकानों पर दबिश देकर भट्टियां तोड़ी और हथकड़ शराब वॉश को नष्ट किया है.
बता दें कि जिला आबकारी अधिकारी विशाल अवैध शराब की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सघन निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है. शहर में बोराज नसीराबाद के पास रामपुरा केकड़ी में पुष्कर सांसी बस्ती में कार्रवाई करते हुए 60 पव्वे, देशी मदिरा के 15 बोतल, हथकढ़ शराब जप्त कर 2 भट्टी सहित 1,250 लीटर वॉश को नष्ट किया है.
यह भी पढ़ें: डेजर्ट नाइट-21: राफेल की गरज से गुंजेगा आसमान, जोधपुर एयरबेस पहुंची फ्रांस की वायुसेना
गौरतलब है कि अब तक आबकारी विभाग की निरोधात्मक इकाई ने 62 स्थानों पर लगातार कार्रवाई को अंजाम दिया है. अभियान में 16 से 19 जनवरी तक 28 अभियोग दर्जकर 271 बोतल देशी मदिरा, 50 बोतल हथकढ़ शराब, 6 बोतल वॉश को नष्ट किया है. कार्रवाई में अवैध मदिरा के निर्माण में प्रयुक्त हो रही 8 चालू भट्टी ध्वस्त कर 5,650 लीटर वॉश मौके पर नष्ट करवाई गई है.