अजमेर. सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 809वें उर्स के मौके पर लोकसभा अध्यक्ष और कोटा से सांसद ओम बिड़ला की ओर से दरगाह में चादर पेश की गई. वक्फ बोर्ड के नायब सदर वाहिद कुरेशी के साथ आए प्रतिनिधि मंडल बिड़ला की चादर लेकर दरगाह पहुंचे.
पढ़ें- ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की तरफ से चादर हुई पेश
ख्वाजा गरीब नवाज के 809वें उर्स के अवसर पर दरगाह में चादर पेश करने का सिलसिला जारी है. शनिवार को लोकसभा अध्यक्ष एवं कोटा सांसद ओम बिड़ला की ओर से दरगाह में चादर पेश की गई. वक्फ बोर्ड के नायब सदर वाहिद कुरेशी और प्रतिनिधिमंडल चादर लेकर शनिवार को दरगाह पहुंचा, जहां आस्थाने में स्थित ख्वाजा गरीब नवाज की मजार पर अकीदत के फूल और मखमली चादर पेश की गई. इस दौरान मुल्क में अमन चैन और भाईचारा कायम रहने की दुआ मांगी गई. वक्फ बोर्ड के नायब सदर वाहिद कुरेशी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला का संदेश भी पढ़कर सुनाया.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला का संदेश
ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 809वें उर्स के पवित्र अवसर पर देश विदेश में रह रहे उनके अनुयायियों को मेरी ओर से बधाई और शुभकामनाएं. हमारा देश विविधताओं का देश है, जहां हजारों वर्षों से अलग-अलग संप्रदायों, संतो भाषाओं और मान्यताओं के लोग शांतिपूर्ण सह अस्तित्व की भावना से एक साथ रह रहे हैं.
पढ़ें- अजमेरः बड़ी संख्या में जायरीन ने अदा की उर्स के जुम्मे की नमाज
हमारे संतो, पीरों और फकीरों ने अपने उपदेशों और विचारों के माध्यम से हमारी आध्यात्मिक विरासत को समृद्ध किया है और देश की सामाजिक एकता को और सशक्त करने का कार्य किया है. उनके शांति और सौहार्द के संदेशों ने हमें अनुप्राणित किया है. मैं इस पावन अवसर पर देशवासियों को समृद्धि और देश में आपसी भाईचारे की भावना में वृद्धि की कामना करते हुए आप सभी को पुनः बधाई और शुभकामनाएं देता हूं.