अजमेर. भले ही बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार हमें जागरूक कर रही हो, लेकिन लोग उसके प्रति लापरवाह और बेपरवाह होते हुए साफ तौर पर नजर आ रहे हैं. जिसका जीता जागता उदाहरण रामगंज स्थित सब्जी मंडी में देखने को मिला. जहां लोग बड़ी संख्या में भीड़ लगाकर नियमों को जेब में रखकर घूमते हुए साफ तौर पर नजर आ रहे हैं और उन्हें कोरोना संक्रमण का जरा भी डर नहीं है.
यह सारा नजारा ईटीवी भारत के कैमरों में कैद हुआ. इस दौरान एक व्यापारी लालच देकर इसे रोकने की कोशिश कर रहा था. खास बात यह है कि इस और प्रशासन भी आंख मूंदकर बैठा है. जो अजमेर में कोरोना ब्लास्ट का कारण भी बन सकता है. साफ तौर पर देखा जा सकता है कि लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण का लोगों को जरा भी डर नहीं है. आखिर कैसे सरकार बढ़ते कोरोना संक्रमण के आंकड़ों को रोक पाएगी.
पढ़ेंः प्रतापगढ़: 13 दिन बाद कृषि मंडी में लौटी रौनक, कोविड-19 के नियमों के साथ होगा व्यापार
वहीं शुक्रवार सुबह का यह नजारा है. जहां मंडी में ऐसा लग रहा है कि मेला लग रहा हो. चारों तरफ भीड़ का नजारा है, जिस तरह से राजस्थान सरकार द्वारा धारा 144 को लागू किया गया है कि किसी भी सामूहिक स्थान पर 5 लोगों से अधिक एक साथ इकट्ठा ना होंगे. वहीं उन नियमों की साफ तौर पर सब्जी मंडी में धज्जियां उड़ती हुई नजर आ रही है.
मंडी में ना ही सोशल डिस्टेंस ना मास्क
वहीं जिस तरह से बार-बार दावे किए जा रहे हैं कि सोशल डिस्टेंस के पालना की जाए. इसके अलावा सामूहिक जगह पर मास्क का उपयोग किया जाए, लेकिन यहां सभी नियमों की साफ तौर से धज्जियां उड़ाई जा रही थी. जहां एक ओर नगर निगम द्वारा दुकानदारों के बिना मास्क के चालान बनाए जाते हैं तो वहीं आखिर मंडियों में इस तरह की कार्रवाईयों को अंजाम क्यों नहीं दिया जा रहा है.