ETV Bharat / city

अजमेरः पेयजल समस्या से परेशान ग्रामीणों ने किया विरोध-प्रदर्शन, अवैध कनेक्शन खत्म कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग - पेयजल समस्या से ग्रामीण परेशान

अजमेर के निकट ग्राम गोडियावास सहित आधा दर्जन गांव में 2 माह से बीसलपुर परियोजना से पानी नहीं पहुंच रहा है. जहां पेयजल की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. ग्रामीणों की मांग है कि मुख्य पाइपलाइन से अवैध कनेक्शन खत्म करके दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए.

पेयजल समस्या से ग्रामीण परेशान, villagers troubled by drinking water problem
पेयजल समस्या से ग्रामीण परेशान
author img

By

Published : Mar 12, 2021, 3:47 PM IST

अजमेर. गर्मी का सीजन शुरू हो गया है, वहीं पेयजल की खपत भी बढ़ गई है. अजमेर शहर के निकट गांव गोडियावास, भूडोल, नोलखा गांव सहित आधा दर्जन गांव में पेयजल सप्लाई पिछले दो माह में नहीं हो रही है. जिसके बाद शुक्रवार को जिला परिषद सदस्य श्रवण सिंह रावत के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर प्रशासन से पेयजल समस्या का निराकरण करने और अवैध कनेक्शन लेने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.

पेयजल समस्या से ग्रामीण परेशान

प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने बताया कि पानी की समस्या को लेकर काफी परेशानी हो रही है, दूरदराज से टैंकरों से पानी मंगाना पड़ रहा है. वहीं गरीब तबके के लोग कुएं और हैडपंप का फ्लोराइड युक्त पानी पीने को मजबूर है. एक ग्रामीण ने बताया कि मुख्य पाइप लाइन में अवैध कनेक्शन करके कुछ लोगों ने पानी का उपयोग खेती में कर रहे हैं.

उन्होंने बताया कि पेयजल के लिए 1000 रुपए पानी के टैंक के लगते हैं. ग्रामीण पानी की समस्या को लेकर काफी परेशान हो चुके हैं, कई बार अधिकारियों को शिकायतें की जा चुकी है, लेकिन अवैध कनेक्शन लिए बैठे लोगों के खिलाफ अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं करते हैं. एक ग्रामीण ने बताया कि अवैध कनेक्शन लेने पर जेल का प्रावधान है.

पढ़ें- CM गहलोत ने प्रतीकात्मक दांडी मार्च को दिखाई हरी झंडी, सुनिये क्या कहा

बावजूद इसके अवैध कनेक्शन लेने वालों को कोई डर नहीं है. ग्रामीणों ने मांग की है कि जब तक पेयजल समस्या का निराकरण पाइप लाइन से नहीं हो जाता है, तब तक ग्रामीणों के लिए पीएचईडी विभाग टैंकरों से पानी टंकी में डलवा कर किल्लत दूर करें. उसके अलावा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. साथ ही हर ग्राम पंचायत में 33 हेड पंप खुदवाये जाएं.

अजमेर. गर्मी का सीजन शुरू हो गया है, वहीं पेयजल की खपत भी बढ़ गई है. अजमेर शहर के निकट गांव गोडियावास, भूडोल, नोलखा गांव सहित आधा दर्जन गांव में पेयजल सप्लाई पिछले दो माह में नहीं हो रही है. जिसके बाद शुक्रवार को जिला परिषद सदस्य श्रवण सिंह रावत के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर प्रशासन से पेयजल समस्या का निराकरण करने और अवैध कनेक्शन लेने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.

पेयजल समस्या से ग्रामीण परेशान

प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने बताया कि पानी की समस्या को लेकर काफी परेशानी हो रही है, दूरदराज से टैंकरों से पानी मंगाना पड़ रहा है. वहीं गरीब तबके के लोग कुएं और हैडपंप का फ्लोराइड युक्त पानी पीने को मजबूर है. एक ग्रामीण ने बताया कि मुख्य पाइप लाइन में अवैध कनेक्शन करके कुछ लोगों ने पानी का उपयोग खेती में कर रहे हैं.

उन्होंने बताया कि पेयजल के लिए 1000 रुपए पानी के टैंक के लगते हैं. ग्रामीण पानी की समस्या को लेकर काफी परेशान हो चुके हैं, कई बार अधिकारियों को शिकायतें की जा चुकी है, लेकिन अवैध कनेक्शन लिए बैठे लोगों के खिलाफ अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं करते हैं. एक ग्रामीण ने बताया कि अवैध कनेक्शन लेने पर जेल का प्रावधान है.

पढ़ें- CM गहलोत ने प्रतीकात्मक दांडी मार्च को दिखाई हरी झंडी, सुनिये क्या कहा

बावजूद इसके अवैध कनेक्शन लेने वालों को कोई डर नहीं है. ग्रामीणों ने मांग की है कि जब तक पेयजल समस्या का निराकरण पाइप लाइन से नहीं हो जाता है, तब तक ग्रामीणों के लिए पीएचईडी विभाग टैंकरों से पानी टंकी में डलवा कर किल्लत दूर करें. उसके अलावा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. साथ ही हर ग्राम पंचायत में 33 हेड पंप खुदवाये जाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.