अजमेर. रामगंज थाना क्षेत्र में अजयनगर में एक मनचले की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मनचले की पिटाई के बाद मामला थाने भी पंहुचा, लेकिन मनचले से परेशान लड़की ने उसकी गर्भवती पत्नी के आग्रह पर अपनी शिकायत वापस ले ली.
युवती से छेड़छाड़ करने के बाद हुई पिटाई
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो (Viral Video On Social Media) में 2 युवतियां मनचले की पिटाई करते दिख रही है. वीडियो में लड़की का पिता मनचले को पकड़े हुए है और बेटियों को पिटाई करने से रोक रहा है. वहीं आस पास लोगों की भीड़ लगी हुई है. बताया जा रहा है कि मनचले ने अजय नगर में रहने वाली युवती से छेड़छाड़ की थी. इस दौरान युवती ने मनचले को सबक सिखाने के लिए मौके पर अपने पिता को बुलाया. पिता के पंहुचते ही युवती और उसकी बहन ने मनचले की पिटाई कर दी. बाद में मनचले युवक को रामगंज थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया.
गर्भवती पत्नी के आग्रह पर नहीं की शिकायत
मनचले से परेशान युवती थाने पर उसके खिलाफ शिकायत देना चाहती थी. लेकिन मनचले की गर्भवती पत्नी के आग्रह पर युवती का दिल पसीज गया. युवती ने थाने में मनचले के खिलाफ कार्रवाई का इरादा टाल दिया. लिहाजा रामगंज थाने में घटना को लेकर दोनों पक्षो की ओर से कोई शिकायत नहीं दी गई है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.