ETV Bharat / city

बपौती घर के लिए लड़ पड़े मामा और भांजी का परिवार, वीडियो वायरल - Ajmer latest news

अजमेर के रामगंज थाना क्षेत्र स्थित जोंसगंज में मकान के विवाद को लेकर रिश्तेदारों में जमकर झगड़ा हुआ. इसमें डंडे और पत्थर भी चले. इसका वीडियो भी बनाया गया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक पक्ष ने एसपी कार्यालय पहुंचकर पिता के मकान में सिर ढकने को छत दिलवाने की मांग की.

वायरल वीडियो  अजमेर की ताजा खबर  मामा भांजी का परिवार  मारपीट  सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो  Viral video on social media  Beating  Jonsganj Area Ajmer  viral video  Ajmer latest news
दो परिवारों में मारपीट का वीडियो वायरल
author img

By

Published : May 17, 2021, 8:35 PM IST

अजमेर. जोंसगंज क्षेत्र में हुए मारपीट और झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दो पक्षों में डंडे और पत्थर तक चले. सोमवार को एक पक्ष एसपी कार्यालय पहुंचा. उसने रिपोर्ट दी कि उसके पिता के मकान में बहन गीता देवी रहती थी, जिसकी देखरेख के लिए उसकी बड़ी बहन गुलाब देवी की बेटी निर्मला और उसका पति उमराव परिवार सहित यहां आकर रहने लगे.

दो परिवारों में मारपीट का वीडियो वायरल

इस मकान में उसके पिता और बहन के आभूषण, संपत्ति के दस्तावेज सहित अन्य कागजात थे, जिसे निर्मला देवी और उसके परिवार ने हड़प लिया. जब उसकी बहन गीता देवी की मृत्यु हुई तो इसकी भी सूचना उन्हें लेट दी. ओमप्रकाश का कहना है, अब जब मकान में जगह देने के लिए इन्हें कहा जा रहा है तो यह साफ इनकार कर रहे हैं और उनके साथ मारपीट करते हैं. वहीं झूठे मुकदमे में जेल भेजने की धमकी भी दे रहे हैं. उसने मकान में जगह दिलवाकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है.

यह भी पढ़ें: हिस्ट्रीशीटर का आतंक...लग्जरी गाड़ी से कई लोगों को कुचलने का प्रयास, Video Viral

मामले को लेकर जब थाना अधिकारी सतेंद्र सिंह नेगी से बात की गई तो उन्होंने कहा, मकान में रह रही निर्मला देवी की ओर से रिपोर्ट दी गई थी. इस पर घर में घुसकर मारपीट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है और इसकी जांच चल रही है.

अजमेर. जोंसगंज क्षेत्र में हुए मारपीट और झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दो पक्षों में डंडे और पत्थर तक चले. सोमवार को एक पक्ष एसपी कार्यालय पहुंचा. उसने रिपोर्ट दी कि उसके पिता के मकान में बहन गीता देवी रहती थी, जिसकी देखरेख के लिए उसकी बड़ी बहन गुलाब देवी की बेटी निर्मला और उसका पति उमराव परिवार सहित यहां आकर रहने लगे.

दो परिवारों में मारपीट का वीडियो वायरल

इस मकान में उसके पिता और बहन के आभूषण, संपत्ति के दस्तावेज सहित अन्य कागजात थे, जिसे निर्मला देवी और उसके परिवार ने हड़प लिया. जब उसकी बहन गीता देवी की मृत्यु हुई तो इसकी भी सूचना उन्हें लेट दी. ओमप्रकाश का कहना है, अब जब मकान में जगह देने के लिए इन्हें कहा जा रहा है तो यह साफ इनकार कर रहे हैं और उनके साथ मारपीट करते हैं. वहीं झूठे मुकदमे में जेल भेजने की धमकी भी दे रहे हैं. उसने मकान में जगह दिलवाकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है.

यह भी पढ़ें: हिस्ट्रीशीटर का आतंक...लग्जरी गाड़ी से कई लोगों को कुचलने का प्रयास, Video Viral

मामले को लेकर जब थाना अधिकारी सतेंद्र सिंह नेगी से बात की गई तो उन्होंने कहा, मकान में रह रही निर्मला देवी की ओर से रिपोर्ट दी गई थी. इस पर घर में घुसकर मारपीट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है और इसकी जांच चल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.