ETV Bharat / city

अजमेरः कुल की रस्म के साथ ख्वाजा गरीब नवाज का उर्स सम्पन्न - ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती 809वें उर्स

अजमेर में सोमवार को कुल की रस्म के साथ ही ख्वाजा साहब का उर्स संपन्न हो गया. जहां इस मौके पर दरगाह में शादियाने बजाए गए और बड़े पीर साहब की पहाड़ी से तोप के गोले दागे गए.

ख्वाजा गरीब नवाज का उर्स सम्पन्न, Khwaja Garib Nawaz Urs completed
ख्वाजा गरीब नवाज का उर्स सम्पन्न
author img

By

Published : Feb 22, 2021, 3:33 PM IST

अजमेर. विश्व प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के 809वें उर्स में कुल की रस्म सोमवार को अदा की गई. इस मौके पर दरगाह में शादियाने बजाए गए और बड़े पीर साहब की पहाड़ी से तोप के गोले दागे गए. कुल की रस्म के साथ ही उर्स ही सम्पन्न हो गया.

ख्वाजा गरीब नवाज का उर्स सम्पन्न

ख्वाजा साहब के उर्स के कुल रस्म आज हुई. इसमें शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में देश के कोने-कोने से अकीदतमंद पहुंचे. अकीदतमंदों ने रात्रि से ही दरगाह परिसर में कुल के छीटें लगाने शुरू कर दिए. वहीं सुबह शादियाने बजाए गए. दरगाह को केवड़ा, गुलाबजल से धोया गया, इस पानी को अकीदतमंद बोतलों में भरकर अपने साथ भी लेकर गए.

पढ़ें- नागौर: स्कूली छात्रा से दुष्कर्म के मामले में फौजी गिरफ्तार

खादिम सैयद रागिब चिश्ती ने बताया कि सुबह खादिम ने ख्वाजा साहब की मजार को गुसल दिया. इसके बाद अकीदतमंदों ने भी मजार के बाहर गुसल दिया और इस पानी को भी अपने साथ लेकर गए.

अजमेर. विश्व प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के 809वें उर्स में कुल की रस्म सोमवार को अदा की गई. इस मौके पर दरगाह में शादियाने बजाए गए और बड़े पीर साहब की पहाड़ी से तोप के गोले दागे गए. कुल की रस्म के साथ ही उर्स ही सम्पन्न हो गया.

ख्वाजा गरीब नवाज का उर्स सम्पन्न

ख्वाजा साहब के उर्स के कुल रस्म आज हुई. इसमें शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में देश के कोने-कोने से अकीदतमंद पहुंचे. अकीदतमंदों ने रात्रि से ही दरगाह परिसर में कुल के छीटें लगाने शुरू कर दिए. वहीं सुबह शादियाने बजाए गए. दरगाह को केवड़ा, गुलाबजल से धोया गया, इस पानी को अकीदतमंद बोतलों में भरकर अपने साथ भी लेकर गए.

पढ़ें- नागौर: स्कूली छात्रा से दुष्कर्म के मामले में फौजी गिरफ्तार

खादिम सैयद रागिब चिश्ती ने बताया कि सुबह खादिम ने ख्वाजा साहब की मजार को गुसल दिया. इसके बाद अकीदतमंदों ने भी मजार के बाहर गुसल दिया और इस पानी को भी अपने साथ लेकर गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.