अजमेर. राजस्थान सरकार के कोरोना के खिलाफ जन आंदोलन के तहत जिला प्रशासन लगातार लोगों को जन जागरूकता के लिए अभियान चला रहा है. इसके तहत प्रशासन और नगर निगम की ओर से कई अनूठे कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं. गुरुवार को नगर निगम की ओर से अजमेर में पालतू जानवरों की रैली आयोजित की गई. खास बात यह है कि इंसानों को समझाने के लिए पालतू जानवरों को मास्क पहनाए गए.
कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक की हर व्यक्ति अपने दैनिक दिनचर्या में चेहरे पर मास्क लगाना ना भूले. साथ ही कामकाज के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करता रहे. तभी कोरोना से जंग जीती जा सकती है. इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए राजस्थान सरकार की ओर से कोरोना के खिलाफ जन आंदोलन के तहत पिछले तीन महीने से जागरूकता अभियान जारी है. इसके बावजूद कई लोग लापरवाही बरत रहे हैं. ऐसे में लापरवाह लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से अजमेर जिला प्रशासन और नगर निगम पालतू जानवरों की एक रैली पटेल स्टेडियम में आयोजित की. रैली में श्वान, बकरी, घोड़े, भेड़, ऊट और गधे शामिल हुए. रैली में पशु मालिकों ने अपने पशुओं को मास्क लगा रखे थे.
यह भी पढ़ें. अजमेर IG सैंगाथिर पदभार संभालेंगे, कहा- कानून व्यवस्था बनाए रखना हमारी प्राथमिकता
कार्यक्रम में जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित नगर निगम आयुक्त खुशाल यादव, एडीजे वीरेंद्र सिंह शेखावत, अजमेर के पूर्व एसपी कुंवर राष्ट्रदीप सहित शिक्षा विभाग नगर निगम पुलिस नागरिक सुरक्षा एवं स्वयं सेवी संस्था के प्रतिनिधि और पशु पालक मौजूद रहे. नगर निगम के आयुक्त डॉ. खुशाल यादव ने बताया कि जन जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसी के तहत पालतू पशुओं की रैली के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया गया है.
रैली में शामिल सभी पालतू पशुओं ने मास्क पहन रखे थे लेकिन गधों को मास्क नहीं पहनाए गए थे. जिसका यह संदेश था कि लापरवाह लोग भी समाज का हिस्सा है. वह अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए मास्क जरूर पहने. जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने अनूठी पालतू पशु रैली की सराहना करते हुए लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने की अपील की है.