जोधपुर. शहर के रणसी गांव में बुधवार से नवरत्न ऑल इंडिया मारवाड़ी हॉर्स सोसाइटी के तत्वावधान में दो दिवसीय मारवाड़ी हॉर्स शो कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम का आयोजन में छत्रपति शिवाजी के प्रत्यक्ष रूप से 13वें वंशज और कोल्हापुर के राज्यसभा सांसद युवराज संभाजी राजे मुख्य अतिथि रहेंगे. जहां पर कार्यक्रम से पूर्व प्रेस वार्ता के जरिए उन्होंने इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी.
कोल्हापुर राज्य के युवराज संभाजी राजे छत्रपति ने बताया कि मारवाड़ी नस्ल के घोड़े विश्वविख्यात रहे हैं. उनकी खूबसूरती और दम की बात करें तो वह भी विश्व विख्यात हैं. ऐसे में मारवाड़ी घोड़ों का नाम देश विदेश विदेश में प्रसिद्ध है, लेकिन वर्तमान समय में मारवाड़ी घोड़ों का इतना प्रचार प्रसार नहीं हो रहा है. इस कार्यक्रम के माध्यम से मारवाड़ी घोड़ों को देश सहित विदेशों में एक अलग से पहचान दिलवाने की कोशिश करेंगे.
इसके अलावा राज्यसभा सांसद ने बताया कि मारवाड़ी घोड़े विदेश में अपना महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं, लेकिन कई कारणों से इन दिनों उन्हें विश्व स्तर पर नहीं भेजा जा रहा है. ऐसे में वे पार्लियामेंट में भी इस बात को रखकर मारवाड़ी घोड़ों को फिर से उनका मुकाम दिलाने के लिए सामूहिक प्रयास करेंगे. राज्यसभा सांसद ने बताया कि मारवाड़ी घोड़ों को निर्यात करने की दिशा में भी उनकी ओर से महत्वपूर्ण प्रयास किए जाएंगे और जरूरत पड़ने पर यह मुद्दा संसद में भी उठाया जाएगा.
पढ़ें: राजस्थान भाजपा में नहीं है किसी तरह की नाराजगी : अरुण सिंह
सांसद ने कहा कि मारवाड़ी घोड़ों के प्रोत्साहन के लिए जोधपुर का राज परिवार और रणसी गांव के कुंवर सवाई सिंह के किए जा रहे हैं. प्रयास काबिले तारीफ है और वे दो दिवसीय हॉर्स शो में हिस्सा लेकर मारवाड़ी घोड़ों को अच्छे से परखने का प्रयास करेंगे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर कोल्हापुर के राज्यसभा सांसद संभाजी छत्रपति राष्ट्रपति की ओर से विशेष रूप से नियुक्त और चर्चित राज्यसभा सांसद हैं.