अजमेर. सोलर प्लांट लगाने और उस पर दो लाख तक की सब्सिडी दिलाने का झांसा देकर करीब 200 किसानों के साथ लाखों की ठगी करने वाले बीटेक धारी दो सगे भाई पुलिस के हत्थे चढ़े (Two brothers were arrested in Ajmer) हैं. किसानों को फांसने के लिए भीलवाड़ा चित्तौड़गढ़ और अजमेर जिले में दोनों आरोपियों ने अपना नेटवर्क बिछा रखा था. पुलिस ने दोनों को हरियाणा से गिरफ्तार किया है.
अजमेर के आदर्श नगर थाना प्रभारी सुगन सिंह ने बताया कि 31 मई को क्षेत्र के कुछ किसानों ने आदर्श नगर थाने में नामजद रिपोर्ट दी थी. इसमें किसानों ने बताया कि पर्वत पूरा बाईपास निवासी फारुख मोहम्मद ने प्रकाश एंटरप्राइजेज के नाम से अपना ऑफिस खोल रखा है. जिसमें वह सोलर लगाने का काम करते हैं. किसानों ने रिपोर्ट में बताया कि 20 दिसंबर 2021 को सोलर लगवाने के लिए उन्होंने आवेदन किया था. प्रकाश एंटरप्राइजेज की ओर से सोलर लगवाने के लिए प्रति व्यक्ति 70 हजार रुपए पेशगी ली गई थी. साथ ही खाली चेक भी दिए गए थे.
सोलर प्लांट की राशि जमा कराने के बावजूद आज तक सोलर प्लांट नहीं लगाया गया है. पीड़ित किसानों ने पुलिस को बताया कि जब प्रकाश एंटरप्राइजेज के कार्यालय पर गए तो वहां ताला लगा हुआ था. फारूक मोहम्मद के घर पर भी ताला लगा था. फारूक मोहम्मद का फोन स्विच ऑफ होने की वजह से उससे संपर्क नहीं हो पाया. उन्होंने बताया कि आरोपियों के सबसे छोटे भाई फिरोज को फारूक मोहम्मद की जानकारी होने के बाद भी उसने कोई जवाब नहीं दिया. पुलिस ने पीड़ित किसानों की शिकायत दर्ज कर मामले में अनुसंधान किया.
2 लाख रुपए की सरकारी सब्सिडी का झांसा देकर फंसाते थेः थाना प्रभारी सुगन सिंह ने बताया कि ठगी करने वाले इशाक मोहम्मद और फारूक मोहम्मद को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी दोनों सगे भाई हैं. दोनों ही बीटेक की पढ़ाई कर चुके हैं. दोनों सगे भाइयों ने किसानों को सोलर प्लांट लगाने का झांसा देकर प्रति किसान 70 हजार रुपए एडवांस लेकर लोगों को आश्वस्त करते थे कि वह सरकारी योजना से सोलर प्लांट लगवाने में सहयोग करेंगे. योजना के तहत किसानों के खातों में 2 लाख रुपए सब्सिडी के जमा करा दिए जाएंगे. थाना प्रभारी सुगन सिंह ने बताया कि आरोपी दोनों भाई किसानों पर विश्वास जमाने के लिए प्रकाश एंटरप्राइजेज नामक कंपनी का ब्लैंक चेक भी किसानों को देते थे.
पढ़ें: Jodhpur Police Action: झारखंड से 2 साइबर ठग गिरफ्तार, खाते से उड़ाए थे 8.19 लाख रुपये
अजमेर, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा जिले में फैला रखा था नेटवर्कः दोनों आरोपियों ने किसानों को ठगने के लिए ठगी की शुरुआत भीलवाड़ा जिले से की थी. शुरुआत में किसानों का विश्वास जीतने के लिए 70 हजार रुपए में सोलर प्लांट भी लगाए थे. इसका सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार भी किया गया. दोनों आरोपियों ने चित्तौड़गढ़ और अजमेर जिले में भी ऑफिस खोल कर लोगों को ठगने का कार्य करने लगे थे. किसानों का विश्वास जीतने के लिए किसानों के साथ ही सोलर प्लांट और फव्वारे चलाते हुए की फोटो शेयर करते थे. वहीं भारत सरकार और राजस्थान सरकार से पुरस्कार प्राप्त करने की सेवाओं की फोटो फ्रेम ऑफिस में लगाते थे. जिससे किसान विश्वास में आकर आरोपी के झांसे में आते गए. दोनों सगे भाई आरोपियों के खिलाफ राज्य में अलग-अलग कई जगह प्रकरण दर्ज हैं.
गुजरात और हरियाणा में काट रहे थे फरारीः दोनों सगे भाई किसानों के साथ लाखों रुपए की ठगी करने के बाद पुलिस कार्रवाई के डर से गुजरात और हरियाणा में फरारी काट रहे थे. थाना प्रभारी ने बताया कि फारुख मोहम्मद ने गुजरात और इशाक हरियाणा के नुहु में जाकर फरारी काट रहे थे. जहां से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि आरोपी इशाक और फारुख ने इलेक्ट्रिकल से बीटेक की शिक्षा प्राप्त कर रखी है. बेरोजगारी एवं कम समय में अधिक पैसे कमाने के चक्कर में दोनों सगे भाई ठगी करने लगे. उन्होंने बताया कि जोधपुर की सनसिटी एंटरप्राइजेज जिसके मार्फत सोलर प्लांट लगाने का काम दोनों कर रहे थे उस कंपनी की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है.