ETV Bharat / city

अजमेर में एलिवेटेड ब्रिज निर्माण की धीमी गति से लोग परेशान

अजमेर में एलिवेटेड ब्रिज का निर्माण कार्य कछुए की चाल से चल रहा है. दुकानों के बाहर बड़े गड्ढे होने से व्यापारियों का काम मंदा पड़ गया है. इसलिए व्यापारियों ने जिला कलेक्टर से जल्दी कार्य करवाने की मांग की है.

अजमेर न्यूज, construction of elevated bridge in Ajmer
एलिवेटेड ब्रिज निर्माण का कार्य ठप होने से व्यापारी परेशान
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 6:29 PM IST

अजमेर. स्मार्ट सिटी कंपनी लिमिटेड की ओर से एलिवेटेड ब्रिज निर्माण का कार्य बेहद धीमी गति से हो रहा है. इससे आमजन के साथ क्षेत्र के व्यापारी परेशान हैं. वैसे ही कोरोना ने व्यापार की कमर तोड़ दी है. वहीं एलिवेटेड ब्रिज निर्माण का कार्य धीमा होने से कचहरी रोड पर स्थित दुकानदारों का व्यापार ना के बराबर रह गया है.

एलिवेटेड ब्रिज निर्माण का कार्य ठप होने से व्यापारी परेशान

अजमेर में एलिवेटेड ब्रिज के निर्माण की धीमी गति को लेकर व्यापारियों में रोष व्याप्त है. कचहरी रोड व्यापारी एसोसिएशन से जुड़े व्यापारियों ने जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित से एलिवेटेड ब्रिज निर्माण में गति लाने की मांग की है. दुकानदारों का कहना है कि कचहरी रोड पर 15 दिन से एलिवेटेड ब्रिज का निर्माण कार्य ठप है. वहीं दुकानों के सामने बड़े-बड़े गड्ढे खोद दिए गए हैं. दुकानदारों ने बताया कि बारिश का मौसम है. बारिश में गड्ढों में पानी भर जाने से दुकानों की नींव को नुकसान पहुंचेगा. जिससे जानमाल का खतरा भी बना रहेगा.

यह भी पढ़ें. अजमेर: भारतीय किसान संघ 28 जुलाई से 21 सूत्रीय मांगों को लेकर करेगा आंदोलन

दुकानदारों ने मांग की है कि यथाशीघ्र प्रशासन स्मार्ट सिटी कंपनी लिमिटेड को ब्रिज निर्माण कार्य में गति लाने के निर्देश दें. दुकानदारों ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते व्यापार में गति नहीं है. वहीं रही सही कसर एलिवेटेड ब्रिज निर्माण की धीमी गति ने पूरी कर दी है.

कचहरी रोड के दोनों ओर का ट्रैफिक गड्ढे खुद जाने से बाधित किया गया है. इस कारण ग्राहक उनकी दुकान तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. कुछ ग्राहक पैदल उन तक पहुंचते हैं लेकिन उन्हें भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. दुकानदारों ने बताया कि कई लोगों ने दुकानें महंगे किराए पर ले रखी है. ऐसे में उन्हें भारी नुकसान हो रहा है.

अजमेर. स्मार्ट सिटी कंपनी लिमिटेड की ओर से एलिवेटेड ब्रिज निर्माण का कार्य बेहद धीमी गति से हो रहा है. इससे आमजन के साथ क्षेत्र के व्यापारी परेशान हैं. वैसे ही कोरोना ने व्यापार की कमर तोड़ दी है. वहीं एलिवेटेड ब्रिज निर्माण का कार्य धीमा होने से कचहरी रोड पर स्थित दुकानदारों का व्यापार ना के बराबर रह गया है.

एलिवेटेड ब्रिज निर्माण का कार्य ठप होने से व्यापारी परेशान

अजमेर में एलिवेटेड ब्रिज के निर्माण की धीमी गति को लेकर व्यापारियों में रोष व्याप्त है. कचहरी रोड व्यापारी एसोसिएशन से जुड़े व्यापारियों ने जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित से एलिवेटेड ब्रिज निर्माण में गति लाने की मांग की है. दुकानदारों का कहना है कि कचहरी रोड पर 15 दिन से एलिवेटेड ब्रिज का निर्माण कार्य ठप है. वहीं दुकानों के सामने बड़े-बड़े गड्ढे खोद दिए गए हैं. दुकानदारों ने बताया कि बारिश का मौसम है. बारिश में गड्ढों में पानी भर जाने से दुकानों की नींव को नुकसान पहुंचेगा. जिससे जानमाल का खतरा भी बना रहेगा.

यह भी पढ़ें. अजमेर: भारतीय किसान संघ 28 जुलाई से 21 सूत्रीय मांगों को लेकर करेगा आंदोलन

दुकानदारों ने मांग की है कि यथाशीघ्र प्रशासन स्मार्ट सिटी कंपनी लिमिटेड को ब्रिज निर्माण कार्य में गति लाने के निर्देश दें. दुकानदारों ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते व्यापार में गति नहीं है. वहीं रही सही कसर एलिवेटेड ब्रिज निर्माण की धीमी गति ने पूरी कर दी है.

कचहरी रोड के दोनों ओर का ट्रैफिक गड्ढे खुद जाने से बाधित किया गया है. इस कारण ग्राहक उनकी दुकान तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. कुछ ग्राहक पैदल उन तक पहुंचते हैं लेकिन उन्हें भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. दुकानदारों ने बताया कि कई लोगों ने दुकानें महंगे किराए पर ले रखी है. ऐसे में उन्हें भारी नुकसान हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.