बिजयनगर (अजमेर). बिजयनगर के भिनाय थाना क्षेत्र स्थित सिंगावल ग्राम के पास गुरुवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. यहां पर एक ट्रेलर और वैन की आपस में टक्कर हो गई. इस दौरान 2 महिलाओं की मौके पर ही मौत, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी घायलों का इलाज जारी है.
बता दें, अजमेर-भीलवाड़ा नेशनल हाईवे पर भिनाय थाना क्षेत्र के सिंगावल ग्राम के पास मंगरी निवासी निजी कार्यक्रम में भीलवाड़ा की ओर जा रही एक वैन आगे चल रहे ट्रेलर से भिड़ंत हो गई. भिड़ंत के तुरन्त बाद रोड़ पर जाम लग गया और ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया. हादसे के बाद आसपास के लोगों ने सभी घायलों को वैन से बाहर निकाला और मौके पर 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
यह भी पढ़ें: जयपुर: बस्सी के खोखावाला में हाईवे पर घायल अवस्था में मिला व्यक्ति, जांच जारी
हादसे में कमला पत्नी लादू जाति नट और अंशिका पुत्री मुरली दोनों मृतक निवासी चार्ट मगरी नसीराबाद के थे. शैतान सिंह, धीरज, टीना और गड्डी हादसे में घायल हुए हैं. फिलहाल, मृतकों के परिवार को सूचना दे दी गई है. मृतक के शव को चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है. घटना को लेकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.