अजमेर. शहर में चोरों का आतंक थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. कड़ाके की सर्दी में जहां लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. वहीं चोर मौके का फायदा उठा कर चोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. रात्रिकालीन कर्फ्यू होने के बावजूद भी जिला पुलिस चोरों पर लगाम नहीं लगा पा रही है. बुधवार रात भी चोरों ने शहर में कई जगह वारदात को अंजाम दिया.
पढ़ें: मानव तस्करी करने वालों पर कसेगा शिकंजा, 463 लाख का बजट स्वीकृत...आधुनिक संसाधनों से लैस होगी यूनिट
रेलवे कॉलोनी रामगंज में चोरों ने सरकारी क्वार्टर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित गिरधारी लाल मीणा ने बताया कि वह किसी काम से दौसा गए हुए थे. पीछे से चोरों ने घर के सारे ताले तोड़कर जेवर, कैश और कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया. चोरी की सूचना पड़ोसियों ने दी. जिसके बाद पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
वहीं अजमेर की ज्ञान विहार कॉलोनी में चोरों ने निर्माणाधीन मकान में से एसी की कॉपर वायरिंग चुरा ली. वायरिंग ठेकेदार ने एक दिन पहले ही दीवार में फिटिंग की थी. रात में मौका पाकर चोर निर्माणाधीन मकान में घुस गए और करीब 150 फीट लंबी 25000 रुपये की कॉपर वायर केबल चुरा ली. चोरी की सूचना ठेकेदार महावीर जैन को मुंशी ने सुबह दी. जिसके बाद ठेकेदार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. पीड़ित ठेकेदार ने बताया कि ज्ञान विहार कॉलोनी के आसपास चोरी की वारदातें पहले भी हो चुकी हैं. यहां पुलिस की गश्त कम रहती है जिसके चलते चोर आसानी से चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं.