अजमेर. राजस्थान सरकार की ओर से कोरोना गाइडलाइंस के अंतर्गत अब 8 फरवरी से सिनेमाघरों को खोलने की इजाजत दे दी गई है. सभी सिनेमाघरों में 8 फरवरी से होने वाली नई शुरुआत की तैयारी शुरू हो गई है. जानकारी देते हुए माया मंदिर के सेक्रेटरी सुपरवाइजर मनोज पंडित ने बताया की कोरोना लॉकडाउन से अब तक सिनेमाघरों सभागार के काफी कर्मचारी बेरोजगारी की मार झेल रहे थे. उनके सामने ही जीवन यापन का संकट खड़ा हो चुका था.
राज्य सरकार का यह फैसला उन सभी के लिए राहत प्रदान करने वाला है. पहले की बात की जाए, तो घुघरा घाटी स्तिथ माया मंदिर में करीब 60 से 70 लोगों का स्टाफ कार्यरत है. 8 फरवरी से पहले पूरे स्टाफ की एक मीटिंग आयोजित की जाएगी. इसके तहत माया मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग मास्क और सैनिटाइजर का ध्यान रखने के लिए दिशा निर्देश दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- बजट सत्र का पांचवां दिन, शांतिपूर्ण चर्चा के बाद राज्यसभा कल तक के लिए स्थगित
इसके साथ ही इस चीज का भी ध्यान रखा जाएगा कि किसी भी एक जगह पर भीड़ इकट्ठी नहीं हो. सरकार के इस निर्देश का पालन करते हुए सभी कर्मचारी कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए अपना काम करेंगे. मनोज पंडित ने जानकारी देते हुए बताया कि मौजूदा हालात को देखते हुए तो वही कोविड-19 की पालना के अनुसार जिस तरह से सिनेमाघर में लगभग 500 लोगों के बैठने की क्षमता है, उससे कम लोगों को इस समय सिनेमाघर में बैठाया जाएगा.