ETV Bharat / city

अजमेर: CRPF कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में नकल करवाने वाले गिरोह का मुख्य आरोपी गिरफ्तार - CRPF कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में धांधली

अजमेर में सीआरपीएफ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह की मुख्य कड़ी पुलिस के हाथ लग गई है. जिसमें अलवर गेट थाना पुलिस ने बिहार निवासी राहुल नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है.

अजमेर न्यूज, राजस्थान न्यूज, ajmer news, rajasthan news
CRPF कांस्टेबल भर्ती में सक्रिय रहे नकल करवाने वाले गिरोह का मुख्य आरोपी पकड़ाया
author img

By

Published : Dec 5, 2020, 2:28 PM IST

अजमेर. जिले में सीआरपीएफ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह की मुख्य कड़ी पुलिस के हाथ लग गई है. 28 जनवरी को सीआरपीएफ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में फिजिकल टेस्ट देने आए अभ्यर्थी के बायोमेट्रिक प्रक्रिया में गड़बड़ी पाए जाने पर अलवर गेट थाने में सीआरपीएफ की ओर से मुकदमा दर्ज करवाया गया था.

जिसमें अलवर गेट थाना पुलिस ने बिहार निवासी राहुल नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है. सीआरपीएफ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह की मुख्य कड़ी बिहार निवासी राहुल को अलवर गेट थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

CRPF कांस्टेबल भर्ती में सक्रिय रहे नकल करवाने वाले गिरोह का मुख्य आरोपी पकड़ाया

थाना प्रभारी सुनीता गुर्जर ने बताया कि सीआरपीएफ भर्ती परीक्षा में लिखित परीक्षा के बाद फिजिकल टेस्ट के लिए अभ्यार्थी राकेश गुर्जर शामिल हुआ था. इस दौरान बायोमेट्रिक जांच में अभ्यार्थी का मिलान नहीं हुआ. दरअसल अभ्यार्थी राकेश गुर्जर के स्थान पर लिखित परीक्षा किसी और व्यक्ति ने दी थी. मामला सामने आने पर सीआरपीएफ इंस्पेक्टर उत्तम कुमार ने अलवर गेट थाने में प्रकरण दर्ज करवाया था. जिसपर थाना प्रभारी सुनीता गुर्जर ने बताया कि अभ्यार्थी राकेश गुर्जर दलाल हरिकिशन के संपर्क में आया था.

जिसके बाद हरिकिशन को गिरफ्तार किया गया. जिससे पता चला कि उससे जानकारी मिली कि उसने अभ्यार्थी से डेढ़ लाख रुपए लिए थे और अभ्यर्थी के स्थान पर अन्य व्यक्ति को परीक्षा में बैठाने की एवज में मनमोहन ने एक लाख रुपए लिए थे. मनमोहन ने राहुल नाम के व्यक्ति को अभ्यार्थी के स्थान पर बैठाया था. बता दें कि अभी तक राकेश, हरिकिशन, मनमोहन पूर्व में गिरफ्तार किए जा चुके थे लेकिन राहुल लंबे समय से फरार चल रहा था.

पढ़ें: 1986 से लगती आ रही गुलदाउदी प्रदर्शनी पर कोरोना का 'लॉकडाउन', राजस्थान विश्वविद्यालय ने की स्थगित

जिसपर पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली थी कि वह बस स्टैंड के पास घूम रहा है. जहां से राहुल को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही पुलिस को आशंका है कि गिरोह ने अन्य परीक्षाओं में भी नकल करवाने की आवाज में अभ्यार्थियों से पैसे बटोरे हैं. पुलिस आरोपी राहुल से कड़ी पूछताछ कर रही है. पुलिस के मुताबिक आरोपी राहुल 25 हजार रुपए में अभ्यर्थी के स्थान पर लिखित परीक्षा दी थी.

अजमेर. जिले में सीआरपीएफ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह की मुख्य कड़ी पुलिस के हाथ लग गई है. 28 जनवरी को सीआरपीएफ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में फिजिकल टेस्ट देने आए अभ्यर्थी के बायोमेट्रिक प्रक्रिया में गड़बड़ी पाए जाने पर अलवर गेट थाने में सीआरपीएफ की ओर से मुकदमा दर्ज करवाया गया था.

जिसमें अलवर गेट थाना पुलिस ने बिहार निवासी राहुल नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है. सीआरपीएफ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह की मुख्य कड़ी बिहार निवासी राहुल को अलवर गेट थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

CRPF कांस्टेबल भर्ती में सक्रिय रहे नकल करवाने वाले गिरोह का मुख्य आरोपी पकड़ाया

थाना प्रभारी सुनीता गुर्जर ने बताया कि सीआरपीएफ भर्ती परीक्षा में लिखित परीक्षा के बाद फिजिकल टेस्ट के लिए अभ्यार्थी राकेश गुर्जर शामिल हुआ था. इस दौरान बायोमेट्रिक जांच में अभ्यार्थी का मिलान नहीं हुआ. दरअसल अभ्यार्थी राकेश गुर्जर के स्थान पर लिखित परीक्षा किसी और व्यक्ति ने दी थी. मामला सामने आने पर सीआरपीएफ इंस्पेक्टर उत्तम कुमार ने अलवर गेट थाने में प्रकरण दर्ज करवाया था. जिसपर थाना प्रभारी सुनीता गुर्जर ने बताया कि अभ्यार्थी राकेश गुर्जर दलाल हरिकिशन के संपर्क में आया था.

जिसके बाद हरिकिशन को गिरफ्तार किया गया. जिससे पता चला कि उससे जानकारी मिली कि उसने अभ्यार्थी से डेढ़ लाख रुपए लिए थे और अभ्यर्थी के स्थान पर अन्य व्यक्ति को परीक्षा में बैठाने की एवज में मनमोहन ने एक लाख रुपए लिए थे. मनमोहन ने राहुल नाम के व्यक्ति को अभ्यार्थी के स्थान पर बैठाया था. बता दें कि अभी तक राकेश, हरिकिशन, मनमोहन पूर्व में गिरफ्तार किए जा चुके थे लेकिन राहुल लंबे समय से फरार चल रहा था.

पढ़ें: 1986 से लगती आ रही गुलदाउदी प्रदर्शनी पर कोरोना का 'लॉकडाउन', राजस्थान विश्वविद्यालय ने की स्थगित

जिसपर पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली थी कि वह बस स्टैंड के पास घूम रहा है. जहां से राहुल को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही पुलिस को आशंका है कि गिरोह ने अन्य परीक्षाओं में भी नकल करवाने की आवाज में अभ्यार्थियों से पैसे बटोरे हैं. पुलिस आरोपी राहुल से कड़ी पूछताछ कर रही है. पुलिस के मुताबिक आरोपी राहुल 25 हजार रुपए में अभ्यर्थी के स्थान पर लिखित परीक्षा दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.