अजमेर. जिले में हो रहे अंतरराष्ट्रीय श्री पुष्कर मेला में देशी-विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं. मेले के पहले दिन मेला ग्राउंड पर स्थानीय एवं विदेशी पर्यटकों की टीम के बीच चक दे फुटबॉल मैच का आयोजन हुआ. मैच में कई वर्षों के बाद विदेशी टीम पर स्थानीय टीम ने आसान जीत दर्ज करवाई है.
पुष्कर मेला ग्राउंड पर आयोजित चक दे फुटबॉल मैच स्थानीय और विदेशी पर्यटकों की टीम के बीच खेला गया. मैच को लेकर देशी और विदेशी पर्यटकों में काफी उत्साह देखा गया. 45 मिनट के खेल में पहली बार विदेशी पर्यटकों की टीम को गोल के लिए काफी संघर्ष करते हुए देखा गया. जबकि स्थानीय टीम ने मैच में आसानी से जीत दर्ज करवा ली. जानकारी के अनुसार मैच स्थानीय टीम ने 7-1 से जीत लिया.
पढ़ें- अजमेर में अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले का झंडारोहण के साथ हुआ आगाज, 11 नवंबर तक चलेगा
बता दें कि मेले में कई वर्षों से फुटबॉल प्रतियोगिता स्थानीय एवं पर्यटकों की टीम के मध्य होता आया है और हमेशा विदेशी पर्यटकों की टीम मैच में जीत दर्ज करती आई है. पहली बार स्थानीय टीम को जीत का स्वाद चखने को मिला है. यह मैच कोई प्रतियोगिता नहीं बल्कि मैत्री मैच खेला जाता है. पहली बार विदेशी पर्यटकों की टीम को बनाने में भी काफी वक्त लगा. बता दें कि जैसे-तैसे टीम बनी लेकिन मैदान पर ज्यादा देर टिक नहीं पाई बल्कि स्थानीय टीम के खिलाड़ी उनका उत्साह बनाते हुए दिखे.