अजमेर. वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2018 का परीक्षा परिणाम जारी करवाने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन छठे दिन सोमवार को भी जारी रहा. अभ्यर्थियों ने सोमवार को अर्धनग्न प्रदर्शन किया. अभ्यर्थी रोज नए-नए तरीकों से विरोध प्रदर्शन कर अपनी मांगों को बुलंद कर रहे हैं.
धरना स्थल पर बैठे अभ्यर्थियों ने कहा कि परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद ही धरना प्रदर्शन को समाप्त किया जाएगा. वहीं, राजस्थान लोक सेवा आयोग प्रशासन की लापरवाही से बेरोजगार अभ्यर्थी परेशान है. परिणाम जारी करने पर आयोग के अधिकारी कोई भी ध्यान नहीं दे रहे हैं और ना ही कोई संतोषजनक जवाब दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द परीक्षा परिणाम जारी नहीं हुआ तो अभ्यर्थी आमरण अनशन शुरू कर देंगे.
पढ़ें- अजमेरः हत्या के आरोपी पत्नी को जेल, प्रेमी को रिमांड पर सौंपा
वहीं, सोमवार को अभ्यर्थियों की ओर से अर्धनग्न प्रदर्शन करते हुए दंडवत धोक लगाकर सड़क पर लेट कर प्रदर्शन किया गया और राजस्थान लोक सेवा आयोग के मुख्य द्वार पर नारियल फोड़कर, अगरबत्ती लगाकर राजस्थान लोक सेवा आयोग को सद्बुद्धि देने का आग्रह किया गया. साथ ही उन्होंने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से जिस तरह से परीक्षा परिणामों को जारी नहीं किया जा रहा है उसको लेकर अभ्यर्थी काफी परेशान है. जिनके परिवार भी इस दर्द को झेल रहा है.