सूर्यग्रहण के दोष से बचने के लिए लोगों ने किए जतन, यज्ञ और दान पुण्य का दौर रहा जारी - अजमेर न्यूज
अजमेर में सूर्यग्रहण के कारण मंदिर के कपाट बंद रहे. वहीं लोगों ने ग्रहण के दोष से बचने के लिए पूजा-पाठ किया. ग्रहण खत्म होने के बाद मंदिरों के पट खोल दिए गए. मंदिरों की साफ-सफाई कर पूजापाठ शुरू किया गया.
अजमेर. जिले में सूर्यग्रहण के चलते मंदिरों में भगवान तालों में रहे. वहीं ग्रहण के दोष से बचने के लिए लोग यज्ञ और दान पुण्य करते नजर आए. बुधवार रात से ही ग्रहण को देखते हुए मंदिरों के कपाट बंद कर दिए गए. जिसके बाद गुरुवार को ग्रहण समाप्त होने के बाद 11 बजे मंदिरों के कपाट खोले गए.
शहर के प्राचीन पंचमुखी बालाजी मंदिर परिसर में कई लोगों ने सूर्यग्रहण के दोष से बचने के लिए यज्ञ का आयोजन किया. जिसमें विधि-विधान से लोगों ने आहुति दी. साथ ही लोगों ने भगवान सूर्य से अपने और परिवार की खुशहाली की कामना की. सुबह 11 बजे के बाद मंदिरों के कपाट खोले गए और साफ-सफाई की गई. पंचमुखी हनुमान मंदिर और महालक्ष्मी मंदिर के पुजारी पंडित प्रकाश चंद्र शर्मा ने बताया, कि ग्रहण का राशियों पर अच्छा और बुरा प्रभाव पड़ता है. इनके निवारण के लिए यज्ञ और दान पुण्य किया जाता है.
यह भी पढ़ें. थाना के सामने धरने पर बैठा दूल्हा, परिजनों से मारपीट पर भड़का
धार्मिक मान्यताओं पर विश्वास रखने वाले लोगों का कहना है, कि सूर्यग्रहण के चलते परिवार के साथ यज्ञ करने से भगवान सूर्य से सकारात्मक ऊर्जा मिलती है और ग्रहण का दोष समाप्त होता है. लोगों का मानना है, कि भगवान सूर्य की वजह से संसार में प्रकाश व्याप्त है. ऐसे में यज्ञ से लोगों की कामनाएं पूर्ण होती हैं और लोगों के जीवन से अंधकार मिट जाता है. लोगों का जीवन प्रकाशमान होता है. सूर्यग्रहण के बाद से मंदिरों के कपाट खुल चुके हैं. वहीं मंदिरों की साफ-सफाई कर सेवा-पूजा शुरू हो गई है.
सूर्यग्रहण को लेकर मान्यता
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ग्रहण को अमृत वितरण की घटना से जोड़कर देखा जाता है. बताया जाता है, कि समुद्र मंथन से निकले अमृत को लेकर जब देवता और दानवों में विवाद हुआ, तब भगवान विष्णु ने मोहिनी का रूप धर के देवताओं को अमृत का सेवन करवाया. इस दौरान राहु, सूर्य और चंद्रमा के बीच आकर बैठ गया. उसने कुछ अमृत का सेवन कर लिया लेकिन वह अमृत का सेवन जैसे ही कर रहा था. उस दौरान देवताओं ने उसे पहचान दिया. तब से राहु, सूर्य और चंद्रमा का दुश्मन माना जाता है और साल में एक बार सूर्य और चंद्रमा के बीच जरूर आता है. यह तो रही धार्मिक मान्यताओं की बात लेकिन विज्ञान के युग में इसे एक खगोलीय घटना माना जाता है.
अजमेर में सूर्य ग्रहण को देखते हुए सुबह 11:00 बजे तक भगवान मंदिरों में ताले में अंदर रहे इससे पहले तक लोगों ने सूर्य ग्रहण के दोष से बचने के लिए कई तरह के जतन किए शहर के प्राचीन पंचमुखी बालाजी मंदिर परिसर में कई लोगों ने सूर्य ग्रहण के दोष से बचने के लिए यज्ञ का आयोजन किया जिसमें विधि विधान से लोगों ने आहुति यादी और भगवान सूर्य से अपने और परिवार की खुशहाली की कामना की। सुबह 11:00 बजे बाद मंदिरों के कपाट खोले गए और साफ-सफाई की गई। पंचमुखी हनुमान एवं महालक्ष्मी मंदिर के पुजारी पंडित प्रकाश चंद्र शर्मा ने बताया कि ग्रहण का राशियों पर अच्छे और बुरे प्रभाव पड़ते हैं इनके निवारण के लिए यज्ञ और दान पुण्य किया जाता है...
बाइट- पंडित प्रकाश चंद शर्मा पुजारी
धार्मिक मान्यताओं पर विश्वास रखने वाले लोगों का कहना है कि सूर्यग्रहण के चलते परिवार के साथ यज्ञ करने से भगवान सूर्य से सकारात्मक ऊर्जा मिलती है और ग्रहण का दोष समाप्त होता है लोगों का मानना है कि भगवान सूर्य की वजह से संसार में प्रकाश व्याप्त है ऐसे में यज्ञ से लोगों की कामनाएं पूर्ण होती है और लोगों के जीवन से अंधकार मिट जाता है और लोगों का जीवन प्रकाशमान होता है....
बाइट रामनिवास गुप्ता श्रद्धालु
बाइक सौरव अग्रवाल श्रद्धालु
सूर्य ग्रहण के बाद से मंदिरों के कपाट खुल चुके हैं वहीं मंदिरों की साफ-सफाई कर सेवा पूजा शुरू हो गई है।
यह सूर्यग्रहण को लेकर मान्यता:-
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ग्रहण को अमृत वितरण की घटना से जोड़कर देखा जाता है बताया जाता है कि समुद्र मंथन से निकले अमृत को लेकर जब देवता और दानों में विवाद हुआ तब भगवान विष्णु ने मोहिनी का रूप धर के देवताओं को अमृत का सेवन करवाया। इस दौरान छल शेर राहु सूर्य और चंद्रमा के बीच आकर बैठ गया और उसने कुछ अमृत का सेवन कर लिया लेकिन वह अमृत क सेवन जैसे ही कर रहा था उस दौरान देवताओं ने उसे पहचान दिया। तब से राहु सूर्य और चंद्रमा का दुश्मन माना जाता है और वर्ष में एक बार सूर्य और चंद्रमा के बीच जरूर आता है यह तो रही धार्मिक मान्यताओं की बात लेकिन विज्ञान के युग में इसे एक खगोलीय घटना मानी जाती है।
Body:प्रियांक शर्मा
अजमेर
Conclusion: