डूंगरपुर: कोतवाली थाना क्षेत्र के सागवाड़ा रोड पर शहर के कुशालमगरी में एक कुएं में लापता बुजुर्ग का शव मिला. इससे इलाके में सनसनी फैल गई. बुजुर्ग 3 दिन से घर से गायब था. पुलिस ने क्रेन की मदद से शव बाहर निकलवाया और डूंगरपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
कोतवाली थाने के एसआई अमृतलाल ने बताया कि सदर थाने में 16 जनवरी को मालपुर निवासी 68 वर्षीय शंकर पुत्र धना जोगी की गुमशुदगी परिजनों ने दर्ज करवाई थी. इसके बाद से परिजन शंकर की तलाश में जुटे थे. रविवार सुबह डूंगरपुर शहर में कुशालमगरी में एक कुएं में व्यक्ति के जूते और उसका थैला पानी पर तैरता मिला. इसके बाद कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई.
पढ़ें: दोस्त ही निकला दोस्त का कातिल, पत्नी से अवैध संबंध में बन रहा था रोड़ा
शव मिलने के बाद लोगों की भीड़ जुट गई. पुलिस के पहुंचने तक शव का सिर पानी की सतह पर दिखाई देने लगा. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से शव को बाहर निकलवाया. बुजुर्ग के शव की पहचान मालपुर निवासी शंकर के रूप में की गई. वह पिछले 3 दिन से लापता था. पुलिस ने शव को डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां पोस्टमार्टम की कारवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.