जोधपुर: पश्चिमी राजस्थान में सोलर प्लांट लगाने के लिए काटे जा रहे पेड़ और राज्य वृक्ष खेजड़ी को बचाने के लिए विश्नोई समाज ने रविवार को जोधपुर बंद का आह्वान किया. बंद कुछ हद तक सफल रहा. रविवार को खुलने वाले प्रतिष्ठान भी दोपहर दो बजे तक बंद रहे.
हालांकि, मुख्य शहर के अतिरिक्त बाहरी इलाकों में बाजार खुले रहे. इस दौरान विश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुड़ीया खुद प्रकृति प्रेमियों के साथ शहर की सड़कों पर उतरे. उन्होंने लोगों से पेड़ बचाने के नारे लगवाए. जुलूस शहर की नई सड़क, सोजती गेट, जालोरी गेट, सरदारपुरा, पावटा सहित क्षेत्रों में निकाला गया. बुडिया ने बताया कि आंदोलन का यह क्रम लगातार चलेगा. पहले बीकानेर और अब जोधपुर में शुरूआत हुई है. आगे चलकर सभी जगहों पर आंदोलन किया जाएगा. बंद को प्रभावी बनाने के लिए शनिवार को मशाल जुलूस भी निकाला गया था.
पढ़ें: पेड़ बचाने लिए विश्नोई समाज का रविवार को जोधपुर बंद, आरएलपी ने भी दिया समर्थन
लगे लॉरेंस विश्नोई जिंदाबाद के नारे: जुलूस में शामिल युवाओं ने कलेक्ट्रेट के आसपास जमकर नारेबाजी की. इस दौरान गैंगस्टर लॉरेंस बिश्रोई जिंदाबाद के नारे लगाए गए. यह क्रम काफी देर तक चला. बुडिया ने कहा था कि उनके इस आंदोलन को सर्व समाज के साथ-साथ जेल से भी समर्थन मिला है. उन्होंने यह भी कहा था कि लॉरेंस समाज का बेटा है और युवा अखिल भारतीय जीव रक्षा इकाई का अध्यक्ष भी है. ऐसे में उसका समर्थन हमारे साथ है.