ETV Bharat / state

प्रयागराज में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महाकुंभ में किया स्नान, त्रिवेणी संगम पर की मां गंगा की पूजा - MAHAKUMBH 2025

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रयागराज महाकुंभ में स्नान किया और गंगा की पूजा-अर्चना की. सीएम ने राजस्थान मंडपम का निरीक्षण भी किया.

सीएम ने संगम में लगाई डुबकी
सीएम ने महाकुंभ में किया स्नान (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 19, 2025, 3:41 PM IST

जयपुर : तीर्थराज प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. आस्था की डुबकी लगाने के लिए देश-दुनिया से लाखों की संख्या में लोग संगम नगरी प्रयागराज पहुंच रहे हैं. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी शनिवार को प्रयागराज पहुंचे और रविवार को महाकुंभ में स्नान किया. उन्होंने त्रिवेणी संगम पर मां गंगा की पूजा-अर्चना की और भगवान महादेव का दूध और गंगा जल से अभिषेक किया. इसके बाद सीएम ने गंगा माता की आरती भी की.

संगम का अवलोकन : स्नान के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बोट से त्रिवेणी संगम का अवलोकन किया और बड़े हनुमानजी के मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना की. महाकुंभ में अपने दौरे के दौरान सीएम ने राजस्थान मंडपम का भी निरीक्षण किया, जहां राजस्थान से जाने वाले यात्रियों के लिए पंडाल बनाए गए हैं. उन्होंने यात्रियों के ठहराव की सुविधाओं और यात्रा के प्रचार-प्रसार से जुड़ी आकर्षक सामग्री की सराहना की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने राजस्थान मंडपम में ही रात्रि विश्राम भी किया.

इसे भी पढ़ें-महाकुंभ में राजस्थानियों के लिए तोहफा, राजस्थान मंडप में मिलेगा फ्री रहना, खाना व स्वास्थ्य सुविधाएं, ऐसे करें बुकिंग - MAHAKUMBH 2025

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के लिए यह यात्रा धार्मिक दृष्टि से अत्यधिक महत्वपूर्ण रही. उन्होंने प्रयागराज के प्रमुख धार्मिक स्थलों का दौरा किया और आस्था का अनुभव लिया. महाकुंभ में उनकी उपस्थिति ने राजस्थान और देशभर के श्रद्धालुओं को एकता और धार्मिक धरोहर के महत्व का अहसास कराया.

जयपुर : तीर्थराज प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. आस्था की डुबकी लगाने के लिए देश-दुनिया से लाखों की संख्या में लोग संगम नगरी प्रयागराज पहुंच रहे हैं. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी शनिवार को प्रयागराज पहुंचे और रविवार को महाकुंभ में स्नान किया. उन्होंने त्रिवेणी संगम पर मां गंगा की पूजा-अर्चना की और भगवान महादेव का दूध और गंगा जल से अभिषेक किया. इसके बाद सीएम ने गंगा माता की आरती भी की.

संगम का अवलोकन : स्नान के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बोट से त्रिवेणी संगम का अवलोकन किया और बड़े हनुमानजी के मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना की. महाकुंभ में अपने दौरे के दौरान सीएम ने राजस्थान मंडपम का भी निरीक्षण किया, जहां राजस्थान से जाने वाले यात्रियों के लिए पंडाल बनाए गए हैं. उन्होंने यात्रियों के ठहराव की सुविधाओं और यात्रा के प्रचार-प्रसार से जुड़ी आकर्षक सामग्री की सराहना की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने राजस्थान मंडपम में ही रात्रि विश्राम भी किया.

इसे भी पढ़ें-महाकुंभ में राजस्थानियों के लिए तोहफा, राजस्थान मंडप में मिलेगा फ्री रहना, खाना व स्वास्थ्य सुविधाएं, ऐसे करें बुकिंग - MAHAKUMBH 2025

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के लिए यह यात्रा धार्मिक दृष्टि से अत्यधिक महत्वपूर्ण रही. उन्होंने प्रयागराज के प्रमुख धार्मिक स्थलों का दौरा किया और आस्था का अनुभव लिया. महाकुंभ में उनकी उपस्थिति ने राजस्थान और देशभर के श्रद्धालुओं को एकता और धार्मिक धरोहर के महत्व का अहसास कराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.