ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर में शीतलहर और कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें, यातायात पर असर - SRIGANGANAGAR FOG

श्रीगंगानगर में घने कोहरे और शीतलहर से यातायात प्रभावित हुआ, बाजारों में सन्नाटा और यात्रियों की संख्या कम हुई.

शीतलहर और कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें
शीतलहर और कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें (ETV Bharat Sriganganagar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 19, 2025, 6:02 PM IST

श्रीगंगानगर : उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से पूरे जिले में शनिवार को घना कोहरा रहा. रविवार सुबह भी स्थिति वैसी की वैसी बनी रही. तेज सर्दी और कोहरे के कारण लोगों की दिनचर्या पर असर पड़ा.

मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 13.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहा. कोहरे के चलते सड़कों पर विजिबिलिटी बहुत कम थी, जिससे यातायात प्रभावित हुआ और वाहन धीमी गति से चल रहे थे. शीतलहर का असर भी दिखा और बसों और ट्रेनों में यात्रियों की संख्या कम हो गई. लोग सर्दी से बचने के लिए घरों में ही रहकर अलाव जलाकर गर्मी ले रहे थे. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक अगले 24 घंटों में शीतलहर और बढ़ सकती है. तापमान और गिर सकता है. हल्की बारिश भी हो सकती है, जिससे लोगों को और कठिनाई हो सकती है.

इसे भी पढ़ें- IMD ने बताया कब तीखे होंगे सर्दी के तेवर, आज 14 जिलों में रहेगा अलर्ट

बाजारों में सन्नाटा : किसानों का कहना है कि इस सर्दी का असर उनकी सब्जियों पर सकारात्मक है. वहीं, सर्दी और कोहरे के कारण लोगों का रोज़मर्रा का काम प्रभावित हुआ है. सुबह के समय में बाजारों के खुलने का समय बढ़कर 11 बजे तक हो गया है, और शाम को 7 बजे तक बाजारों में भी सन्नाटा पसरा रहता है. सर्दी के कारण बाजारों में खरीदारी कम हो गई है. श्रीगंगानगर से सुबह जो बसें रवाना होती हैं, उनमें बहुत कम लोग सवार होते हैं. ट्रेनों में भी यही स्थिति है.

श्रीगंगानगर : उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से पूरे जिले में शनिवार को घना कोहरा रहा. रविवार सुबह भी स्थिति वैसी की वैसी बनी रही. तेज सर्दी और कोहरे के कारण लोगों की दिनचर्या पर असर पड़ा.

मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 13.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहा. कोहरे के चलते सड़कों पर विजिबिलिटी बहुत कम थी, जिससे यातायात प्रभावित हुआ और वाहन धीमी गति से चल रहे थे. शीतलहर का असर भी दिखा और बसों और ट्रेनों में यात्रियों की संख्या कम हो गई. लोग सर्दी से बचने के लिए घरों में ही रहकर अलाव जलाकर गर्मी ले रहे थे. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक अगले 24 घंटों में शीतलहर और बढ़ सकती है. तापमान और गिर सकता है. हल्की बारिश भी हो सकती है, जिससे लोगों को और कठिनाई हो सकती है.

इसे भी पढ़ें- IMD ने बताया कब तीखे होंगे सर्दी के तेवर, आज 14 जिलों में रहेगा अलर्ट

बाजारों में सन्नाटा : किसानों का कहना है कि इस सर्दी का असर उनकी सब्जियों पर सकारात्मक है. वहीं, सर्दी और कोहरे के कारण लोगों का रोज़मर्रा का काम प्रभावित हुआ है. सुबह के समय में बाजारों के खुलने का समय बढ़कर 11 बजे तक हो गया है, और शाम को 7 बजे तक बाजारों में भी सन्नाटा पसरा रहता है. सर्दी के कारण बाजारों में खरीदारी कम हो गई है. श्रीगंगानगर से सुबह जो बसें रवाना होती हैं, उनमें बहुत कम लोग सवार होते हैं. ट्रेनों में भी यही स्थिति है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.