अजमेर. शहर के अलवर गेट थाना क्षेत्र स्थित धोला भाटा कपिलवस्तु कॉलोनी में रहने वाले दसवीं कक्षा के छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी. बताया जा रहा है कि मृतक छात्र के पिता ने पढ़ाई में ध्यान देने की बात शनिवार रात कही थी, हालांकि मृतक ने किन कारणों से खुदकुशी की है. फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो पाया है.
अलवर गेट थाने के एएसआई राजेश शर्मा ने बताया कि धौलभाटा कपिल वस्तु कॉलोनी निवासी रमेश रेलवे कर्मचारी है. रमेश के 16 वर्षीय बेटे हर्ष ने फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. मृतक हर्ष दसवीं कक्षा का छात्र था. पुलिस की मानें तो रात्रि में 12 बजे तक हर्ष अपने पिता के साथ था और पिता ने उसे पढ़ाई को लेकर समझाया था. सुबह जब परिजन उठे तो हर्ष फंदे पर झूलता मिला. यह देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई.
पढ़ेंः Exclusive: भाजपा ने उपचुनाव को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली है, बस तारीखों का इंतजार है: सतीश पूनिया
सूचना मिलने पर जब पुलिस पहुंची तो उससे पहले ही परिजन शव को नीचे उतार चुके थे. पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजन को सौंप दिया है. साथ ही मौत के कारणों की तलाश भी शुरू कर दी है.