अजमेर. जल संसाधन मंत्री एवं अजमेर जिला प्रभारी मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने कहा कि प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में 55 हजार पट्टे बनकर वितरित हो सकते हैं, तो शहरों में पट्टे क्यों नही बन सकते? यह बड़ा मुद्दा है. इसे लेकर हम सरकार के स्तर पर सुधार करेंगे. मालवीय ने कहा कि शहर के 80 वार्डो में पट्टों से वंचित लोगों को पट्टे मिले, इसके लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ कलेक्टर को बैठक लेने के निर्देश दिए हैं.
बातचीत में उन्होंने कहा कि पट्टों को लेकर शिकायतें मिली हैं. राज्य सरकार का अभियान मार्च तक है. विधानसभा चल रही है. इस वजह से मैंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों की बैठक विधानसभा के बाद रखने के लिए कलेक्टर को निर्देशित किया है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बैंक में रहन सम्पतियों के पट्टे को लेकर सरकार से मार्गदर्शन मांगा गया है. मालवीय गुरुवार को अजमेर में (State Water resource minister in Ajmer) थे. जयपुर से पाली, सिरोही जाते वक्त मालवीय दो घंटे के लिए सर्किट हाउस रुके थे. जहां उन्होंने स्थानीय कांग्रेसी नेताओं के अलावा प्रशासनिक अधिकारियों और आमजन से मुलाकात की.
पढ़ें: महेंद्रजीत सिंह मालवीय के वायरल वीडियो पर सियासी हंगामा, देवनानी ने की मालवीय के नारको टेस्ट की मांग
बता दें कि प्रशासन ने 2 से 4 बजे तक मालवीय की जनसुनवाई होने की सूचना एक दिन पहले ही प्रसारित करवाई थी, जिसे मंत्री ने नकार दिया. सर्किट हाउस में निवर्तमान शहर अध्यक्ष विजय जैन, देहात कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ सहित स्थानीय कांग्रेसी नेताओ ने उनका स्वागत किया.