ETV Bharat / city

स्पेशल रिपोर्ट: पुष्कर पशु मेले में घटती ऊंटों की संख्या, संकट में मुख्य आकर्षण का केंद्र

author img

By

Published : Nov 2, 2019, 6:39 PM IST

अंतरराष्ट्रीय पुष्कर पशु मेले में ऊंटों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है. जहां इस मेले में देसी-विदेशी पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र ऊंट की रहते है. वहां लगातार इस तरह से ऊंटों की संख्या में कमी कहीं ना कहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर को कमजोर कर रहा है. पुष्कर पशु मेले की स्पेशल रिपोर्ट.

अंतरराष्ट्रीय पुष्कर पशु मेला, Pushkar Cattle Fair

अजमेर. विकास की दौड़ में रेगिस्तान का जहाज ऊंट समय के साथ अपनी रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा है. मशीनरी युग में उपयोगिता कम होने से ऊंटों के अस्तित्व पर संकट मंडराने लगा है. हालात यह है कि अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले में देसी-विदेशी पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र बने ऊंटों की संख्या लगातार गिरती जा रही. यही हाल रहा तो आने वाले कुछ वर्षों में मेले से ऊंट ही गायब हो जाएंगे.

पुष्कर पशु मेले में घटती ऊंटों की संख्या, संकट में मुख्य आकर्षण का केंद्र

विदेशी सैलानियों के लिए ऊंट आकर्षण का केंद्र
अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले में ऊंट देखने को ना मिले तो क्या मेले का स्वरूप अंतरराष्ट्रीय स्तर का रह पाएगा. अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले में देसी विदेशी पर्यटकों के लिए सबसे बड़ा आकर्षण ऊंट ही रहता है. धोरों पर एक हजारों ऊंटों को देखना पर्यटकों के लिए जितना रोमांचकारी होता है. उतना ही ऊंटों के साथ आए पशुपालकों का रहन सहन, वेशभूषा सतरंगी लोक संस्कृति उन्हें प्रभावित करती है. हालांकि कैनाडा से पहली बार पुष्कर आई लाइडा बताती है कि उन्हें ऊंटों से प्यार है. जीवन में ऊंटो की इतनी संख्या उन्होंने पहले कभी नहीं देखी. उन्होंने सुबह मेला क्षेत्र में ऊंटों की तस्वीरें ली. उगते सूरज के साथ ऊंटों के साथ पशुपालकों के रहन सहन को उन्होंने देखा. जिससे देखकर उन्हें बहुत अच्छा लगा.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़: कपासन के हिगोरिया में विशाल पशु मेला शुरू

ऊंटों की संख्या में 66 फीसदी गिरावट
उधर जब अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले में ऊंटों की गिरती संख्या को लेकर ईटीवी भारत ने पड़ताल की तो पाया कि 2007 से पहले तक मेले में ऊंटों की अच्छी-खासी तादाद थी. लेकिन इसके बाद लगातार ऊंटों की संख्या में गिरावट आने लगी. साल 2001 से पहले तक करीब बीस हजार ऊंट मेले में आए थे. वहीं 2018 में यह संख्या घटकर साढ़े तीन हजार रह गई यानी 2007 के बाद ऊंटों की संख्या में 66 फीसदी गिरावट आई है.

2001 से 2018 तक मेले में आए ऊंटों की संख्या पर एक नजर

  • 2001- 15460
  • 2002- 10291
  • 2003- 12042
  • 2004- 14997
  • 2005- 14142
  • 2006- 14086
  • 2007- 11967
  • 2008- 9874
  • 2009- 8762
  • 2010- 9419
  • 2011- 8238
  • 2012- 6953
  • 2013- 5170
  • 2014- 4772
  • 2015- 5215
  • 2016- 3919
  • 2017- 3954
  • 2018- 3954
  • 2019 नवंबर तक- 1 हजार

पशुपालन विभाग के अधिकारी ने बताई ये बड़ी वजह
वहीं पशुपालन विभाग के अधिकारी डॉ. अजय अरोड़ा बताते है कि जितने संसाधनों का विकास हो रहा है. उतनी ही ऊंटो की उपयोगिता कम होती जा रही है. पहले ऊंट बेचने और खरीदने के लिए ही नहीं बल्कि कृषि और परिवहन में भी इनका उपयोग होता था. दूसरा बड़ा कारण यह भी है कि ऊंटों को सरकार ने राज्य पशु घोषित कर दिया है. जिससे राज्य के बाहर ऊंट ले जाने पर पाबंदी है. लिहाजा मेले में राज्य के बाहर से खरीदारों का आना बंद हो गया है.

पढ़ें- खास रिपोर्ट : पुष्कर मेला 2019 - धोरों पर दिखने लगी लोक संस्कृति की झलक, पधार रहे 'पावणे'

पशुपालकों की सुनें समस्या
पशुपालन विभाग की अपनी दलीलें हैं लेकिन पशुपालकों कि अपनी समस्याएं हैं. नोहर भादरा से आए पशुपालक सलीम ने बताया कि ऊंटों को पालना बहुत ही मुश्किल हो गया है. उनके लिए चारा जुटाना सबसे ज्यादा टेडी खीर है. वहीं अब उन्हें बेचने पर भी उचित दाम नहीं मिल पाता है. बाहर से खरीदार आते नहीं है. वहीं उदयपुर से आये पशुपालक नंदा राम बताते हैं कि ऊंटों को पालने में कई मुसीबतें झेलनी पड़ती है. ऊंट को चराने के लिए जगह नहीं है. जंगल में ऊंटों को ले जाने पर पाबंदी है. खुद के खेत के अलावा दूसरे के खेत में भी ऊंटो को प्रवेश नहीं दिया जाता. उन्होंने बताया कि वे 50 वर्षो से मेले में आ रहे है. मेले ऊंटो की संख्या काफी कम हो गई है. भविष्य में मेले ऊंट दिखाई भी नहीं देंगे. उन्होंने बताया कि सरकार ने ऊंटों को राज्य पशु तो घोषित कर दिया, लेकिन उनके संरक्षण के लिए कुछ नहीं किया. यही वजह है कि कई पशुपालक अपने ऊंट पालन छोड़ उन्हें बेचने के लिए आए हैं.

अजमेर. विकास की दौड़ में रेगिस्तान का जहाज ऊंट समय के साथ अपनी रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा है. मशीनरी युग में उपयोगिता कम होने से ऊंटों के अस्तित्व पर संकट मंडराने लगा है. हालात यह है कि अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले में देसी-विदेशी पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र बने ऊंटों की संख्या लगातार गिरती जा रही. यही हाल रहा तो आने वाले कुछ वर्षों में मेले से ऊंट ही गायब हो जाएंगे.

पुष्कर पशु मेले में घटती ऊंटों की संख्या, संकट में मुख्य आकर्षण का केंद्र

विदेशी सैलानियों के लिए ऊंट आकर्षण का केंद्र
अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले में ऊंट देखने को ना मिले तो क्या मेले का स्वरूप अंतरराष्ट्रीय स्तर का रह पाएगा. अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले में देसी विदेशी पर्यटकों के लिए सबसे बड़ा आकर्षण ऊंट ही रहता है. धोरों पर एक हजारों ऊंटों को देखना पर्यटकों के लिए जितना रोमांचकारी होता है. उतना ही ऊंटों के साथ आए पशुपालकों का रहन सहन, वेशभूषा सतरंगी लोक संस्कृति उन्हें प्रभावित करती है. हालांकि कैनाडा से पहली बार पुष्कर आई लाइडा बताती है कि उन्हें ऊंटों से प्यार है. जीवन में ऊंटो की इतनी संख्या उन्होंने पहले कभी नहीं देखी. उन्होंने सुबह मेला क्षेत्र में ऊंटों की तस्वीरें ली. उगते सूरज के साथ ऊंटों के साथ पशुपालकों के रहन सहन को उन्होंने देखा. जिससे देखकर उन्हें बहुत अच्छा लगा.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़: कपासन के हिगोरिया में विशाल पशु मेला शुरू

ऊंटों की संख्या में 66 फीसदी गिरावट
उधर जब अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले में ऊंटों की गिरती संख्या को लेकर ईटीवी भारत ने पड़ताल की तो पाया कि 2007 से पहले तक मेले में ऊंटों की अच्छी-खासी तादाद थी. लेकिन इसके बाद लगातार ऊंटों की संख्या में गिरावट आने लगी. साल 2001 से पहले तक करीब बीस हजार ऊंट मेले में आए थे. वहीं 2018 में यह संख्या घटकर साढ़े तीन हजार रह गई यानी 2007 के बाद ऊंटों की संख्या में 66 फीसदी गिरावट आई है.

2001 से 2018 तक मेले में आए ऊंटों की संख्या पर एक नजर

  • 2001- 15460
  • 2002- 10291
  • 2003- 12042
  • 2004- 14997
  • 2005- 14142
  • 2006- 14086
  • 2007- 11967
  • 2008- 9874
  • 2009- 8762
  • 2010- 9419
  • 2011- 8238
  • 2012- 6953
  • 2013- 5170
  • 2014- 4772
  • 2015- 5215
  • 2016- 3919
  • 2017- 3954
  • 2018- 3954
  • 2019 नवंबर तक- 1 हजार

पशुपालन विभाग के अधिकारी ने बताई ये बड़ी वजह
वहीं पशुपालन विभाग के अधिकारी डॉ. अजय अरोड़ा बताते है कि जितने संसाधनों का विकास हो रहा है. उतनी ही ऊंटो की उपयोगिता कम होती जा रही है. पहले ऊंट बेचने और खरीदने के लिए ही नहीं बल्कि कृषि और परिवहन में भी इनका उपयोग होता था. दूसरा बड़ा कारण यह भी है कि ऊंटों को सरकार ने राज्य पशु घोषित कर दिया है. जिससे राज्य के बाहर ऊंट ले जाने पर पाबंदी है. लिहाजा मेले में राज्य के बाहर से खरीदारों का आना बंद हो गया है.

पढ़ें- खास रिपोर्ट : पुष्कर मेला 2019 - धोरों पर दिखने लगी लोक संस्कृति की झलक, पधार रहे 'पावणे'

पशुपालकों की सुनें समस्या
पशुपालन विभाग की अपनी दलीलें हैं लेकिन पशुपालकों कि अपनी समस्याएं हैं. नोहर भादरा से आए पशुपालक सलीम ने बताया कि ऊंटों को पालना बहुत ही मुश्किल हो गया है. उनके लिए चारा जुटाना सबसे ज्यादा टेडी खीर है. वहीं अब उन्हें बेचने पर भी उचित दाम नहीं मिल पाता है. बाहर से खरीदार आते नहीं है. वहीं उदयपुर से आये पशुपालक नंदा राम बताते हैं कि ऊंटों को पालने में कई मुसीबतें झेलनी पड़ती है. ऊंट को चराने के लिए जगह नहीं है. जंगल में ऊंटों को ले जाने पर पाबंदी है. खुद के खेत के अलावा दूसरे के खेत में भी ऊंटो को प्रवेश नहीं दिया जाता. उन्होंने बताया कि वे 50 वर्षो से मेले में आ रहे है. मेले ऊंटो की संख्या काफी कम हो गई है. भविष्य में मेले ऊंट दिखाई भी नहीं देंगे. उन्होंने बताया कि सरकार ने ऊंटों को राज्य पशु तो घोषित कर दिया, लेकिन उनके संरक्षण के लिए कुछ नहीं किया. यही वजह है कि कई पशुपालक अपने ऊंट पालन छोड़ उन्हें बेचने के लिए आए हैं.

Intro:अजमेर। विकास की दौड़ में रेगिस्तान का जहाज ऊँट समय के साथ अपनी रफ्तार नही पकड़ पा रहा है। मशीनरी युग में उपयोगिता कम होने से ऊँटो के अस्तित्व पर संकट मंडराने लगा है। हालात यह है कि अंतराष्ट्रीय पुष्कर मेले में देशी विदेशी पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र बने ऊँटो की संख्या लगातार गिरती जा रही। यही हाल रहा तो आने वाले कुछ वर्षों में मेले से ऊट ही गायब हो जाएंगे। पुष्कर से रेगिस्तान के जहाज ऊँट पर देखिए विशेष रिपोर्ट।

सोचिए जरा अंतराष्ट्रीय पुष्कर मेले में ऊँट देखने को ना मिले तो क्या मेले का स्वरूप अंतराष्ट्रीय स्तर का रह पाएगा। अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले में देशी विदेशी पर्यटको के लिए सबसे बड़ा आकर्षण ऊंट ही रहता है। धोरो पर एक हजारों ऊँटो को देखना पर्यटकों के लिए जितना रोमांचकारी होता है। उतना ही ऊँटो के साथ आए पशुपालकों का रहन सहन, वेशभूषा सतरंगी लोक संस्कृति उन्हें प्रभावित करती है। कैनाडा से पहली बार पुष्कर आई लाइडा बताती है कि उन्हें ऊँटो से प्यार है। जीवन में ऊँटो की इतनी संख्या उन्होंने पहले कभी नही देखी। उन्होंने सुबह मेला क्षेत्र में ऊँटो की तस्वीरें ली। उगते सूरज के साथ ऊँटो के साथ पशुपालकों के रहन सहन को उन्होंने देखा। जिससे देखकर उन्हें बहुत अच्छा लगा ....
बाइट- लाइडा - पर्यटक- कैनाडा

अंतराष्ट्रीय पुष्कर मेले में ऊँटो की गिरती संख्या को लेकर ईटीवी भारत ने पड़ताल की तो पाया कि 2007 से पहले तक मेले में ऑटो की अच्छी-खासी तादाद थी लेकिन इसके बाद लगातार वोटों की संख्या में गिरावट आने लगी। 2001 से पहले तक करीब बीस हजार ऊँट मेले में आए थे। वही 2018 में यह संख्या घटकर साढ़े तीन हजार रह गई। यानी 2007 के बाद ऊँटो की संख्या में 66 फीसदी गिरावट आई है। पशुपालन विभाग के अधिकारी डॉ अजय अरोड़ा बताते है कि जितने संसाधनों का विकास हो रहा है उतनी ही ऊँटो की उपयोगिता कम होती जा रही है। पहले ऊँट बेचने और खरीदने के लिए ही नही बल्कि कृषि और परिवहन में भी इनका उपयोग होता था। दूसरा बड़ा कारण यह भी है कि ऊँटो को सरकार ने राज्य पशु घोषित कर दिया है। जिससे राज्य के बाहर ऑटो को ले जाने पर पाबंदी है लिहाजा मेले में राज्य के बाहर से खरीदारों का आना बंद हो गया है....
बाइट- डॉ अजय अरोड़ा- अधिकारी पशुपालन विभाग

पशुपालन विभाग की अपनी दलीलें हैं लेकिन पशुपालकों कि अपनी समस्याएं हैं। नोहरभादरा से आए पशुपालक सलीम ने बताया कि ऊंटों को पालना बहुत ही मुश्किल हो गया है। उनके लिए चारा जुटाना सबसे ज्यादा टेडी खीर है। वही अब उन्हें बेचने पर भी उचित दाम नही मिल पाते है। बाहर से खरीदार आते नही है। वही उदयपुर से आये पशुपालक नंदा राम बताते हैं कि ऑटो को पालने में कई मुसीबतें झेलनी पड़ती है ऑटो को चढ़ाने के लिए जगह नहीं है जंगल में ऊँटो को ले जाने पर पाबंदी है वही खुद के खेत के अलावा दूसरे के खेत में भी ऊँटो को प्रवेश नहीं दिया जाता। उन्होंने बताया कि वे 50 वर्षो से मेले में आ रहे है। मेले ऊँटो की संख्या काफी कम हो गई है। भविष्य में मेले ऊँट दिखाई भी नही देंगे। उन्होंने बताया कि सरकार ने ऊँटो को राज्य पशु तो घोषित कर दिया लेकिन उनके संरक्षण के लिए कुछ नहीं किया। यही वजह है कि कई पशुपालक अपने ऊँट पालन छोड़ उन्हें बेचने के लिए आए हैं ...
बाइट- सलीम पशुपालक नोहर भादरा
बाइट नंदा राम पशुपालक उदयपुर

पी2सी

2001 से 2018 तक मेले में आए ऊँटो की संख्या

2001- 15460
2002- 10291
2003- 12042
2004- 14997
2005- 14142
2006- 14086
2007- 11967
2008- 9874
2009- 8762
2010- 9419
2011- 8238
2012- 6953
2013- 5170
2014- 4772
2015- 5215
2016- 3919
2017- 3954
2018- 3954
2019 - आज शुक्रवार तक - 1 हजार





Body:प्रियांक शर्मा
अजमेर


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.