ETV Bharat / city

जज्बे को सलाम: लॉकडाउन के दौरान 65 साल की महिला ने बनाया ऑर्गेनिक साबुन, खूब हो रही डिमांड

जीवन जीने की कोई उम्र नहीं होती, बल्कि हर उम्र में उजाला ही उजाला होता है. यह कहावत मीना अरोड़ा पर सटीक साबित होती है, जिन्होंने जीने के रंग को ही बदल कर रख दिया. 65 साल की उम्र में अरोड़ा ने ऑर्गेनिक साबुन का निर्माण किया है. जब देश सहित प्रदेश में लॉकडाउन लागू था, उसी दौर का फायदा उठाते हुए अरोड़ा ने अपनी आजीविका का साधन खोज निकाला.

अजमेर की खबर  राजस्थान की खबर  महिला उद्यमी मीना अरोड़ा  ऑर्गेनिक साबुन निर्माण palbichala in ajmer  women entrepreneur meena arora  Organic Soap Making  Domestic industry  Business stopped in lockdown
महिला उद्यमी मीना अरोड़ा
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 6:06 PM IST

अजमेर. जब कोरोना के चलते पूरे देश में लॉकडाउन लागू था. उस समय मीना अरोड़ा ने कुछ ऐसा कर दिखाया, जो काबिले तारीफ है. उन्होंने लॉकडाउन के दौर में कई साल पहले सीखे गए हुनर को एक बार फिर से सहेजते हुए घर पर ही एक उद्योग शुरू किया. अरोड़ा ने 65 साल की उम्र में ऑर्गेनिक साबुन निर्माण का घरेलू उद्योग शुरू किया.

महिला उद्यमी से बात करते हुए संवाददाता

लॉकडाउन के कारण काम धंधे ठप होने से परिवार की स्थिति बिगड़ने लगी थी. कई नौजवान भी बेरोजगार होकर सड़कों पर आ गए थे. ऐसे समय में पालबिचला की रहने वाली मीना अरोड़ा ने अपना हौसला नहीं खोया और कुछ करने की जिंदगी में ठानी. खुद के स्कूली जीवन में सीखे काम के सहारे इस संकटजनित निराशा के घटाटोप को भी अपने जीवन में धैर्य और हुनर से न केवल चीर दिया. बल्कि परिवार के लिए नए रोजगार की भी राह को खोल दी. ढलती उम्र में उन्होंने ऑर्गेनिक साबुन बनाने की शुरुआत की और लगे हाथ इसकी डिमांड भी तेजी से बढ़ने लगी है. अरोड़ा भी आम महिलाओं की तरह अपने परिवार की सभी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करने लगी हैं.

अजमेर की खबर  राजस्थान की खबर  महिला उद्यमी मीना अरोड़ा  ऑर्गेनिक साबुन निर्माण palbichala in ajmer  women entrepreneur meena arora  Organic Soap Making  Domestic industry  Business stopped in lockdown
महिला उद्यमी ने बनाया साबुन

यह भी पढ़ें: स्पेशल: लॉकडाउन और कोरोना ने छिना रोजगार, तो खिलौनों से मिला काम

लॉकडाउन के समय जहां छोटे-मोटे सामान को बाहर से लाने के दौरान कोरोना संक्रमण का खतरा बना रहता था. ऐसे में उन्होंने अपने परिवार की जरूरत के मुताबिक ही घर में साबुन बनाने की शुरुआत की. बाहर के लोगों को जब पता चला तो उन्होंने भी ऑर्गेनिक साबुन की डिमांड उन तक पहुंचा दी. फिर क्या था, 65 साल की उम्र को मानो पंख लग चुके हों, पिछले दो महीनों से वे डिमांड के अनुसार ऑर्गेनिक साबुन को तैयार कर रही हैं.

अजमेर की खबर  राजस्थान की खबर  महिला उद्यमी मीना अरोड़ा  ऑर्गेनिक साबुन निर्माण palbichala in ajmer  women entrepreneur meena arora  Organic Soap Making  Domestic industry  Business stopped in lockdown
मीना अरोड़ा ने लॉकडाउन का उठाया फायदा

हर महिला दिखाएं हिम्मत

मीना अरोड़ा ने कहा कि उनकी स्कूली पढ़ाई और महिला प्रतियोगिताओं के दौरान ऐसे ही उपयोगी चीजों को बनाने में हमेशा उनकी रुचि रही है. वहीं लॉकडाउन में जब उन्होंने खुद को टटोला तो उसे हुनर के उद्योग की शक्ल दे दी. उन्होंने कहा कि हर महिला में स्किल है, बस उसे पहचान कर तराशने की जरूरत है. मीना बताती हैं कि उनकी बेटी नैनो दिल्ली में है. फिलहाल वह अजमेर आई हुई है. वह भी उनका साबुन बनाने में साथ दे रही है. वहीं बेटी का भी सपना सरकार के सभी मानक पूरे कर ऑर्गेनिक साबुन इंडस्ट्री शुरू करने का है.

अजमेर. जब कोरोना के चलते पूरे देश में लॉकडाउन लागू था. उस समय मीना अरोड़ा ने कुछ ऐसा कर दिखाया, जो काबिले तारीफ है. उन्होंने लॉकडाउन के दौर में कई साल पहले सीखे गए हुनर को एक बार फिर से सहेजते हुए घर पर ही एक उद्योग शुरू किया. अरोड़ा ने 65 साल की उम्र में ऑर्गेनिक साबुन निर्माण का घरेलू उद्योग शुरू किया.

महिला उद्यमी से बात करते हुए संवाददाता

लॉकडाउन के कारण काम धंधे ठप होने से परिवार की स्थिति बिगड़ने लगी थी. कई नौजवान भी बेरोजगार होकर सड़कों पर आ गए थे. ऐसे समय में पालबिचला की रहने वाली मीना अरोड़ा ने अपना हौसला नहीं खोया और कुछ करने की जिंदगी में ठानी. खुद के स्कूली जीवन में सीखे काम के सहारे इस संकटजनित निराशा के घटाटोप को भी अपने जीवन में धैर्य और हुनर से न केवल चीर दिया. बल्कि परिवार के लिए नए रोजगार की भी राह को खोल दी. ढलती उम्र में उन्होंने ऑर्गेनिक साबुन बनाने की शुरुआत की और लगे हाथ इसकी डिमांड भी तेजी से बढ़ने लगी है. अरोड़ा भी आम महिलाओं की तरह अपने परिवार की सभी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करने लगी हैं.

अजमेर की खबर  राजस्थान की खबर  महिला उद्यमी मीना अरोड़ा  ऑर्गेनिक साबुन निर्माण palbichala in ajmer  women entrepreneur meena arora  Organic Soap Making  Domestic industry  Business stopped in lockdown
महिला उद्यमी ने बनाया साबुन

यह भी पढ़ें: स्पेशल: लॉकडाउन और कोरोना ने छिना रोजगार, तो खिलौनों से मिला काम

लॉकडाउन के समय जहां छोटे-मोटे सामान को बाहर से लाने के दौरान कोरोना संक्रमण का खतरा बना रहता था. ऐसे में उन्होंने अपने परिवार की जरूरत के मुताबिक ही घर में साबुन बनाने की शुरुआत की. बाहर के लोगों को जब पता चला तो उन्होंने भी ऑर्गेनिक साबुन की डिमांड उन तक पहुंचा दी. फिर क्या था, 65 साल की उम्र को मानो पंख लग चुके हों, पिछले दो महीनों से वे डिमांड के अनुसार ऑर्गेनिक साबुन को तैयार कर रही हैं.

अजमेर की खबर  राजस्थान की खबर  महिला उद्यमी मीना अरोड़ा  ऑर्गेनिक साबुन निर्माण palbichala in ajmer  women entrepreneur meena arora  Organic Soap Making  Domestic industry  Business stopped in lockdown
मीना अरोड़ा ने लॉकडाउन का उठाया फायदा

हर महिला दिखाएं हिम्मत

मीना अरोड़ा ने कहा कि उनकी स्कूली पढ़ाई और महिला प्रतियोगिताओं के दौरान ऐसे ही उपयोगी चीजों को बनाने में हमेशा उनकी रुचि रही है. वहीं लॉकडाउन में जब उन्होंने खुद को टटोला तो उसे हुनर के उद्योग की शक्ल दे दी. उन्होंने कहा कि हर महिला में स्किल है, बस उसे पहचान कर तराशने की जरूरत है. मीना बताती हैं कि उनकी बेटी नैनो दिल्ली में है. फिलहाल वह अजमेर आई हुई है. वह भी उनका साबुन बनाने में साथ दे रही है. वहीं बेटी का भी सपना सरकार के सभी मानक पूरे कर ऑर्गेनिक साबुन इंडस्ट्री शुरू करने का है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.