अजमेर. कोरोना संक्रमण के बाद अब धीरे-धीरे हालात सामान्य होने लगे हैं. इसी कड़ी में 9वीं से कक्षा 12वीं के बाद अब कक्षा 6 से 8वीं कक्षा के स्कूल भी सोमवार से खुल जाएंगे. राज्य सरकार की ओर से स्कूल खोलने की एसओपी जारी की गई है, जिसके पालना के साथ ही निजी व सरकारी स्कूल खोले जा सकेंगे. स्कूल खोलने से पहले सरकार ने रविवार को अभिभावकों के साथ टीचर्स की मीटिंग आयोजित करके कोरोना गाइडलाइन के पालना को लेकर सहमति पत्र लेने के निर्देश दिए थे.
सरकारी स्कूलों में इन आदेशों की पालना की गई, लेकिन निजी स्कूलों ने इन आदेशों की जमकर धज्जियां उड़ाई. अधिकांश स्कूलों में पीटीएम आयोजित नहीं की गई. हालांकि, उन्होंने परिजन को सहमति पत्र भेज दिया और स्कूल आने पर यह देने की बात कही. निजी व सरकारी स्कूलों में निर्धारित गाइडलाइन से बच्चों को पढ़ाया जाए, इसके लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं.
इस बारे में जब अजमेर के तोपदड़ा स्कूल के प्रधानाचार्य शंभू सिंह लांबा से बातचीत की गई, तो उन्होंने कहा कि स्कूल में कक्षा छह से आठवीं के बच्चों को पढ़ाने की तैयारियां लगभग लगभग पूरी हो चुकी है. बच्चों को निर्धारित दूरी पर बैठाया जाएगा, साथ ही बच्चे अपना टिफिन व पानी की बोतल अलग लाएंगे. वह इसे अपने साथी के साथ शेयर नहीं करेंगे. इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा. पीटीएम में अभिभावकों को भी समझा दिया गया है.