अजमेर. बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनिया बुधवार को अजमेर में थे. यहां जयपुर रोड स्थित एक होटल में बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री सीटी रवि के साथ निकायों में मेयर अध्यक्ष सभापति की बैठक में शामिल हुए. पूनिया ने बातचीत में कहा कि हम कांग्रेस की तरह आपदा में अवसर नहीं ढूंढते, लेकिन यह चिंता जरूर है कि कांग्रेस की कलह का असर राजस्थान की जनता पर पड़ रहा है.
बीजेपी पर सरकार गिराने के आरोप लगते हैं, लेकिन हेमाराम चौधरी का इस्तीफा बीजेपी ने नहीं दिलवाया. पूर्व मंत्री भरत सिंह बार-बार सरकार को चिट्ठी लिखते हैं, यह चिट्ठियां बीजेपी नहीं लिखवाती है. कांग्रेस इतनी कमजोर हो चुकी है कि वह अपने आप गिर जाएगी.
प्रदेश में वर्तमान सियासी हालातों पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने तंज कसते हुए कहा, 'दिल जलता है तो जलने दे, आंसू ना बहा फरियाद ना कर'. उन्होंने कहा कि ढाई वर्षो में कांग्रेस सरकार की जो नीति रही है, उसमें कांग्रेस ने कोरोना काल को अवसर बना लिया. कांग्रेस अपराध, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार के मुद्दे पर पूरी तरह से विफल रही है. राजस्थान अपराधों की राजधानी बन गया है. प्रदेश में 5 लाख 23 हजार मुकदमे दर्ज होना, साथ ही रेप और गैंगरेप की घटनाएं लगातार होना, इस बात का संकेत करती हैं.
भाजपा में गुटबाजी के सवाल पर पूनिया ने कहा कि लोग अलग-अलग तरीके से सोचते हैं. राजनीतिक पार्टियों में राजनीति का काम है. इनमें मतभेद हो सकते हैं, लेकिन इसकी तुलना कांग्रेस से नहीं की जानी चाहिए. अनुशासन का पार्टी में महत्व है. इस तरह के मसले यदि आते हैं तो पार्टी उस पर संज्ञान भी लेती है, पार्टी में कोई विवाद या अंतर्कलह नहीं है.
महंगाई और भ्रष्टाचार को लेकर पूनिया का तंज : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कांग्रेस को महंगाई और भ्रष्टाचार का जनक बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस डीजल-पेट्रोल को लेकर नाटकबाजी और पाखंड कर रही है. मनमोहन सरकार में 112 प्रतिशत पेट्रोल और 160 प्रतिशत डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी. उन्होंने कहा कि राजस्थान के लोगों को सस्ता पेट्रोल-डीजल मिलने का सिर्फ एक ही उपाय है कि राजस्थान सरकार पेट्रोल-डीजल पर टैक्स कम कर जनता को राहत दे. रसोई गैस में बढ़ रही कीमतों के सवाल पर पूनिया ने कहा कि कीमतें अंतरराष्ट्रीय मानकों पर तय होती हैं.
राष्ट्रीय महामंत्री सीटी रवि के बारे में बताते हुए प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि बीजेपी संगठन रीति-नीति से कार्य करने वाला दल है. जनसंघ से लेकर बीजेपी तक पार्टी की विचारधारा अपनी ताकत रही है. ऐसे कई अवसरों पर पार्टी की मजबूती के लिए कार्य किए जाते हैं. इस क्रम में राष्ट्रीय महामंत्री सीटी रवि का राजस्थान में 3 दिन का प्रवास है. इस दौरान वे कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनसे संवाद कर रहे हैं और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश भी दे रहे हैं. अजमेर से पूर्व जोधपुर में राष्ट्रीय महामंत्री बैठक ले चुके हैं.
उन्होंने बताया कि अजमेर में प्रदेश के नगर पालिका नगर परिषद नगर निगम के मेयर अध्यक्ष सभापति उपसभापति से संवाद का कार्यक्रम है. निकायों में संगठन के साथ मिलकर किस प्रकार का कार्य हो रहा है. नवाचारों के माध्यम से कई निकायों में अच्छा कार्य हो रहा है. उनमें संगठन और पदाधिकारियों के बीच बेहतर सामंजस्य रहे, इसको लेकर चर्चा की जा रही है. इसके बाद सलेमाबाद में किसान मोर्चे की प्रदेश स्तरीय बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री शिरकत करेंगे, जहां किसानों के साथ पार्टी की मजबूती के बारे में चर्चा होगी. पूनिया ने बताया कि कर्नाटक में सीटी रवि चिकमंगलूर से विधायक और कद्दावर नेता हैं. शिक्षा मंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद वह संगठन का दायित्व संभाल रहे हैं.