ETV Bharat / city

अजमेर : खनकते बर्तनों से लौटी बाजार की चमक...4 करोड़ से अधिक के कारोबार की उम्मीद - Sale started in utensil shops of ajmer

त्योहारी सीजन के कारण बाजारों में भीड़ बढ़ने लगी है. स्थिति यह है कि दुकानों पर काउंटर लग गए हैं और बर्तनों की जमकर खरीदारी हो रही है. इस वजह से अब बर्तन व्यापारियों के चेहरों पर मुस्कान नजर आने लगी है.

Sale started in utensil shops of ajmer
खनकते बर्तनों से लौटी बाजार की चमक
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 12:37 PM IST

अजमेर: त्योहारी सीजन के कारण बाजारों में भीड़ बढ़ने लगी है. स्थिति यह है कि दुकानों पर जमकर काउंटर चल रहे हैं, धरा के बनने से दुकानदारों में भी उत्साह देखा जा रहा है. वहीं बर्तनों की जमकर खरीदारी हो रही है. जिन दुकानदारों ने पहले स्टाफ नहीं मंगवाया था, वह भी निरंतर ऑर्डर दे रहे हैं. वर्तमान में घरेलू उपयोग के सामान की खरीदारी पर जोर है. दीपावली तक दुकानदारों को अच्छी बिक्री की उम्मीद है.

खनकते बर्तनों से लौटी बाजार की चमक...

4 करोड़ से अधिक का कारोबार...

शहर में बर्तनों की कई छोटी-बड़ी दुकानें हैं. बर्तनों की धनतेरस तक अच्छी बिक्री होती है. अब ऐसे में इस त्योहारी सीजन में दुकानदारों को 4 करोड़ से अधिक के बर्तनों की बिक्री की उम्मीद है. इसके लिए दुकानदारों ने तैयारियां पूरी शुरू कर दी हैं. वर्तमान में घरेलू उपयोग में आने वाले बर्तनों की खरीदारी पर भी जोर है.

शादी में भी बर्तनों का चलन...

नवंबर में देवउठनी ग्यारस से शादी विवाह प्रारंभ हो जाएंगे. शादी समारोह में उपहार दहेज के रूप में बर्तन भी दिए जाते हैं. इसके कारण भी आगामी दिनों में बर्तनों की जमकर खरीदारी हो रही है. जिसको लेकर अब बर्तन व्यापारियों के चेहरों पर मुस्कान नजर आने लगी है. उन्होंने कहा कि यह पूरा महीना त्योहारी सीजन का है. जहां धनतेरस दीपावली के साथ-साथ शादी विवाह समारोह के भी काम होने हैं. इसको लेकर धीरे-धीरे ग्राहकी दुकान पर बढ़ने लगी है.

Sale started in utensil shops of ajmer
लौट रही बर्तन दुकानों पर रौनक...

कोरोना संक्रमण के कारण तांबे के बर्तन पर जोर...

कोरोना संक्रमण के बाद तांबे के बर्तन की खरीदारी की ओर लोगों का रुझान भी धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. तांबे के बर्तन का उपयोग स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होने के कारण ही कई वैरायटी बाजार में उपलब्ध है. पहले शुरू में तांबे के जग ही देखे जाते थे, लेकिन अब तांबे की बोतल कला सहित कई सामान बाजार में उपलब्ध होते हैं. वहीं, दुकानदारों के अनुसार तांबे के बर्तनों की बिक्री में 40 फीसदी इजाफा भी हुआ है.

Sale started in utensil shops of ajmer
ग्राहक पहुंच रहे दुकानों में...

पढ़ें: प्रशासन की अनदेखी का शिकार हो रहे जंगली जानवर, आए दिन सड़क हादसों में गंवा रहे जान

ठेलों पर भी दिखने लगी भीड़...

बाजार में अवस्थित हेलो पर भी महिलाओं की भीड़ नजर आने लगी है. इससे महिलाओं के श्रृंगार के सामान, घरों की सजावट के फूलदान, पोस्टर, प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियां और फुटवियर सहित कई आइटम की जमकर खरीदारी हो रही है. शहर के चूड़ी बाजार, मदार गेट, पुरानी मंडी सहित कई जगह अस्थाई ठेले भी लग चुके हैं.

अजमेर: त्योहारी सीजन के कारण बाजारों में भीड़ बढ़ने लगी है. स्थिति यह है कि दुकानों पर जमकर काउंटर चल रहे हैं, धरा के बनने से दुकानदारों में भी उत्साह देखा जा रहा है. वहीं बर्तनों की जमकर खरीदारी हो रही है. जिन दुकानदारों ने पहले स्टाफ नहीं मंगवाया था, वह भी निरंतर ऑर्डर दे रहे हैं. वर्तमान में घरेलू उपयोग के सामान की खरीदारी पर जोर है. दीपावली तक दुकानदारों को अच्छी बिक्री की उम्मीद है.

खनकते बर्तनों से लौटी बाजार की चमक...

4 करोड़ से अधिक का कारोबार...

शहर में बर्तनों की कई छोटी-बड़ी दुकानें हैं. बर्तनों की धनतेरस तक अच्छी बिक्री होती है. अब ऐसे में इस त्योहारी सीजन में दुकानदारों को 4 करोड़ से अधिक के बर्तनों की बिक्री की उम्मीद है. इसके लिए दुकानदारों ने तैयारियां पूरी शुरू कर दी हैं. वर्तमान में घरेलू उपयोग में आने वाले बर्तनों की खरीदारी पर भी जोर है.

शादी में भी बर्तनों का चलन...

नवंबर में देवउठनी ग्यारस से शादी विवाह प्रारंभ हो जाएंगे. शादी समारोह में उपहार दहेज के रूप में बर्तन भी दिए जाते हैं. इसके कारण भी आगामी दिनों में बर्तनों की जमकर खरीदारी हो रही है. जिसको लेकर अब बर्तन व्यापारियों के चेहरों पर मुस्कान नजर आने लगी है. उन्होंने कहा कि यह पूरा महीना त्योहारी सीजन का है. जहां धनतेरस दीपावली के साथ-साथ शादी विवाह समारोह के भी काम होने हैं. इसको लेकर धीरे-धीरे ग्राहकी दुकान पर बढ़ने लगी है.

Sale started in utensil shops of ajmer
लौट रही बर्तन दुकानों पर रौनक...

कोरोना संक्रमण के कारण तांबे के बर्तन पर जोर...

कोरोना संक्रमण के बाद तांबे के बर्तन की खरीदारी की ओर लोगों का रुझान भी धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. तांबे के बर्तन का उपयोग स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होने के कारण ही कई वैरायटी बाजार में उपलब्ध है. पहले शुरू में तांबे के जग ही देखे जाते थे, लेकिन अब तांबे की बोतल कला सहित कई सामान बाजार में उपलब्ध होते हैं. वहीं, दुकानदारों के अनुसार तांबे के बर्तनों की बिक्री में 40 फीसदी इजाफा भी हुआ है.

Sale started in utensil shops of ajmer
ग्राहक पहुंच रहे दुकानों में...

पढ़ें: प्रशासन की अनदेखी का शिकार हो रहे जंगली जानवर, आए दिन सड़क हादसों में गंवा रहे जान

ठेलों पर भी दिखने लगी भीड़...

बाजार में अवस्थित हेलो पर भी महिलाओं की भीड़ नजर आने लगी है. इससे महिलाओं के श्रृंगार के सामान, घरों की सजावट के फूलदान, पोस्टर, प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियां और फुटवियर सहित कई आइटम की जमकर खरीदारी हो रही है. शहर के चूड़ी बाजार, मदार गेट, पुरानी मंडी सहित कई जगह अस्थाई ठेले भी लग चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.