ETV Bharat / city

RPSC: प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा आज से शुरू, नकल रोकने के विशेष इंतजाम - RPSC

राजस्थान में प्राध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) की प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन आज से शुरू हो रहा (RPSC Professor Competitive Exam) है. परीक्षा में नकल रोकने के लिए सरकार ने विशेष इंतजाम किए हैं.

RPSC
RPSC
author img

By

Published : Oct 10, 2022, 2:25 PM IST

Updated : Oct 11, 2022, 9:00 AM IST

अजमेर. राजस्थान में कई परीक्षाओं में नकल और धांधली के मामले पहले सामने आ चुके हैं. उन परीक्षाओं से सबक लेते हुए राज्य सरकार सभी परीक्षा आयोजन में नकल रोकने को लेकर गंभीर है. यही वजह है कि राजस्थान लोक सेवा आयोग ने भी प्राध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2021 (RPSC Professor Competitive Exam) में नकल और धांधली रोकने के विशेष इंतजाम किए हैं. परीक्षा के लिए सुरक्षा में भी कई बदलाव किए गए हैं.

राजस्थान लोक सेवा आयोग 11 से 21 अक्टूबर तक 26 विषयों के लिए 6 हजार पदों पर परीक्षा का आयोजन करवाने जा रहा है. परीक्षा में 6 लाख 19 हजार अभ्यार्थी पंजीकृत हैं. इस बार प्रदेश के 9 जिला मुख्यालय पर परीक्षा का आयोजन होगा. परीक्षा आयोजन को लेकर आरपीएससी ने विशेष सुरक्षा के इंतजाम किए हैं. परीक्षा आयोजन संबंधी व्यवस्थाओं को इस बार और भी संवर्धित किया गया है. समुचित समन्वय और पूर्ण मॉनिटरिंग के लिए इस बार छह केंद्रों पर एक उप समन्वयक की जगह तीन केंद्रों पर एक उप समन्वयक की नियुक्ति की गई है. इसी तरह शिक्षकों की संख्या और सतर्कता दलों की संख्या में भी बढ़ोतरी की गई है. कार्मिकों की नियुक्ति कंप्यूटर के माध्यम से रेंडमली करने की व्यवस्था भी की गई है. अजमेर भरतपुर बीकानेर जयपुर कोटा उदयपुर अलवर और श्रीगंगानगर के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को परीक्षा सामग्री की सुरक्षा और केंद्रों पर निगरानी के अलावा अन्य विभिन्न सुरक्षा इंतजामों को लेकर निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें: RPSC: प्राध्यापक परीक्षा 2022 के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम, 6 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

मूल पहचान पत्र के अभाव में नहीं मिलेगा प्रवेश: परीक्षा केंद्रों पर मूल पहचान पत्र के अभाव में अभ्यार्थियों को प्रवेश नहीं मिलेगा. केंद्रों पर प्राथमिकता से मूल आधार कार्ड से पहचान सुनिश्चित की जाएगी. आधार कार्ड नहीं होने की स्थिति में मूल फोटो पहचान पत्र में मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि से पहचान सुनिश्चित की जाएगी.

मेटल डिटेक्टर से होगी जांच: परीक्षा की निष्पक्षता और गोपनीयता के साथ ही सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर हैंड हेल्ड मेटल डिटेकटर से पूर्णतया जांच के बाद ही अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा. दक्ष और प्रशिक्षित पुलिस कार्मिक परीक्षा केंद्र पर नियुक्त रहेंगे. परीक्षा आयोजन से जुड़े कार्मिकों को भी परीक्षा केंद्र में मोबाइल या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के साथ प्रवेश नहीं दिया जाएगा. संपूर्ण परीक्षा आयोजन की वीडियोग्राफी के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर दो वीडियोग्राफर नियुक्ति रहेंगे, जो परीक्षा के प्रत्येक प्रमुख चरण की वीडियोग्राफी करेंगे. परीक्षा के दौरान आसपास के क्षेत्र की निगरानी और आवश्यकता पड़ने पर कंप्यूटर लैपटॉप और अन्य संचार उपकरणों की जांच भी पुलिस करेगी.

सतर्कता दल में प्रशासन और पुलिस अधिकारी भी शामिल: प्रत्येक 6 परीक्षा केंद्रों के लिए एक सतर्कता दल का गठन जिला मजिस्ट्रेट और जिला कलेक्टर की ओर से किया जाएगा. 3 सदस्यों के दल में राजस्थान प्रशासनिक सेवा, पुलिस सेवा के अधिकारी और एक जिला शिक्षा अधिकारी स्तर के शिक्षाविद को भी नियुक्त किया जाएगा. संबंधित जिले में परीक्षा केंद्रों की संपूर्ण पुलिस व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. इसके अतिरिक्त क्षेत्र के थाना अधिकारी और सीओ भी परीक्षा केंद्र पर तैनात पुलिस बलों के साथ पूर्ण निगरानी रखेंगे. परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा सामग्री और परीक्षा के बाद जिला मुख्यालय से आयोग कार्यालय तक परीक्षा सामग्री का परिवहन कड़ी सुरक्षा में करने की भी व्यवस्था की गई है.

पढ़ें: RPSC: 9 जिला मुख्यालयों पर 11 से 21 अक्टूबर तक होगी प्राध्यापक परीक्षा, पढ़ें पूरी डिटेल

लॉटरी सिस्टम से नियुक्त होंगे कक्षों में वीक्षक: परीक्षा केंद्रों पर अभ्यार्थियों पर निगरानी के लिए 24 अभ्यार्थियों पर 2 अभिजागरों को नियुक्त किया गया है. राजकीय परीक्षा केंद्रों पर 50 प्रतिशत अभिजागर (invigilator) अन्य राजकीय संस्थाओं से और निजी परीक्षा केंद्रों पर प्रत्येक परीक्षा कक्ष में एक राजकीय अभिजागर की अनिवार्यता के साथ 75 प्रतिशत तक राजकीय अभिजागर जिला कलेक्टर और समन्वयक के स्तर पर नियुक्त किए जाएंगे. खास बात यह है कि शिक्षकों का कंप्यूटरीकृत रेंडमाइजेशन करते हुए परीक्षा तिथि से 3 दिन पहले परीक्षा केंद्रों का आवंटन पर नियुक्त किया जाएगा. यानी 11 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा के शिक्षकों को परीक्षा केंद्र का आवंटन किया जा चुका है.

परीक्षा केंद्रों पर केंद्र अधीक्षक की ओर से परीक्षा कक्षा का आवंटन अभिजागर/ वीक्षकों को लॉटरी सिस्टम से किया जाएगा. इस प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग भी करवाई जाएगी. यानी परीक्षा केंद्र में किस इंवीजीलेटर/ वीक्षक को कौन से कक्ष में जाना है उसे पहले से नहीं पता होगा. प्रत्येक दिन के अंदर पर जिला शिक्षा अधिकारी और समकक्ष स्तर के 1 उप समन्वयक भी नियुक्त किए जाएंगे. यह उप समन्वयक परीक्षा तिथि से 1 दिन पहले आवंटित परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करेंगे.

पढ़ें: RPSC प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022 के आवेदन में अभ्यर्थियों के लिए संशोधन का अवसर

यह है परीक्षा का टाइम टेबल:

  • ग्रुप ए में सम्मिलित विषयों के सभी अभ्यार्थियों की जनरल अवेयरनेस एंड जनरल स्टडीज और एग्रीकल्चर एवं गणित विषय के अभ्यर्थियों की परीक्षा का आयोजन 11 अक्टूबर को होगा. 12 अक्टूबर को 9 से 12 बजे तक बॉयोलॉजी, म्यूजिक एवं 2 से 5 बजे तक कॉमर्स और फिजिक्स विषय के पेपर होंगे. 14 अक्टूबर को सुबह 9 से 12 बजे तक संस्कृत और 2 से 5 बजे तक अंग्रेजी विषय का पेपर होगा.
  • ग्रुप- बी में सम्मिलित विषयों के सभी अभ्यार्थियों की जनरल अवेयरनेस एंड जनरल स्टडीज का पेपर 15 अक्टूबर को सुबह 9 से 10:30 बजे और हिंदी विषय का पेपर 2 से 5 बजे तक होगा. 16 अक्टूबर को ज्योग्राफी का पेपर सुबह 9 से 12 बजे और इकोनॉमिक्स विषय का पेपर 2 से 5 बजे तक होगा.
  • ग्रुप सी में सम्मिलित विषयों के सभी अभ्यर्थियों का 17 अक्टूबर को जनरल अवेयरनेस एंड जनरल स्टडीज का पेपर सुबह 9 से 12 बजे और पॉलिटिकल साइंस का 2 से 5 बजे तक पेपर होगा. वही 18 अक्टूबर को इतिहास विषय का पेपर सुबह 9 से 12 बजे तक एवं केमिस्ट्री का पेपर दोपहर 2 से 5 बजे तक होगा। 19 अक्टूबर को सोशियोलॉजी का पेपर 9 से 12 एवं ड्राइंग और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन विषय का पेपर 9 दोपहर 2 से 5 बजे तक होगा.
  • ग्रुप डी में सम्मिलित विषयों के सभी अभ्यार्थियों का 20 अक्टूबर को पेपर-1 ( जनरल स्टडीज- कोच ), पेपर-2 कोच - फुटबॉल, हॉकी, खो खो, रेसलिंग, जिमनास्टिक का पेपर 2 से 5 बजे तक होगा.
  • ग्रुप ई में शामिल विषय के अभ्यर्थियों के लिए 21 अक्टूबर को सुबह 9 से 11 बजे तक पेपर-1 जीके- फिजिकल एजुकेशन और 2 से 4 बजे तक पेपर-2 फिजिकल एजुकेशन का पेपर होगा.

अजमेर. राजस्थान में कई परीक्षाओं में नकल और धांधली के मामले पहले सामने आ चुके हैं. उन परीक्षाओं से सबक लेते हुए राज्य सरकार सभी परीक्षा आयोजन में नकल रोकने को लेकर गंभीर है. यही वजह है कि राजस्थान लोक सेवा आयोग ने भी प्राध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2021 (RPSC Professor Competitive Exam) में नकल और धांधली रोकने के विशेष इंतजाम किए हैं. परीक्षा के लिए सुरक्षा में भी कई बदलाव किए गए हैं.

राजस्थान लोक सेवा आयोग 11 से 21 अक्टूबर तक 26 विषयों के लिए 6 हजार पदों पर परीक्षा का आयोजन करवाने जा रहा है. परीक्षा में 6 लाख 19 हजार अभ्यार्थी पंजीकृत हैं. इस बार प्रदेश के 9 जिला मुख्यालय पर परीक्षा का आयोजन होगा. परीक्षा आयोजन को लेकर आरपीएससी ने विशेष सुरक्षा के इंतजाम किए हैं. परीक्षा आयोजन संबंधी व्यवस्थाओं को इस बार और भी संवर्धित किया गया है. समुचित समन्वय और पूर्ण मॉनिटरिंग के लिए इस बार छह केंद्रों पर एक उप समन्वयक की जगह तीन केंद्रों पर एक उप समन्वयक की नियुक्ति की गई है. इसी तरह शिक्षकों की संख्या और सतर्कता दलों की संख्या में भी बढ़ोतरी की गई है. कार्मिकों की नियुक्ति कंप्यूटर के माध्यम से रेंडमली करने की व्यवस्था भी की गई है. अजमेर भरतपुर बीकानेर जयपुर कोटा उदयपुर अलवर और श्रीगंगानगर के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को परीक्षा सामग्री की सुरक्षा और केंद्रों पर निगरानी के अलावा अन्य विभिन्न सुरक्षा इंतजामों को लेकर निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें: RPSC: प्राध्यापक परीक्षा 2022 के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम, 6 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

मूल पहचान पत्र के अभाव में नहीं मिलेगा प्रवेश: परीक्षा केंद्रों पर मूल पहचान पत्र के अभाव में अभ्यार्थियों को प्रवेश नहीं मिलेगा. केंद्रों पर प्राथमिकता से मूल आधार कार्ड से पहचान सुनिश्चित की जाएगी. आधार कार्ड नहीं होने की स्थिति में मूल फोटो पहचान पत्र में मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि से पहचान सुनिश्चित की जाएगी.

मेटल डिटेक्टर से होगी जांच: परीक्षा की निष्पक्षता और गोपनीयता के साथ ही सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर हैंड हेल्ड मेटल डिटेकटर से पूर्णतया जांच के बाद ही अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा. दक्ष और प्रशिक्षित पुलिस कार्मिक परीक्षा केंद्र पर नियुक्त रहेंगे. परीक्षा आयोजन से जुड़े कार्मिकों को भी परीक्षा केंद्र में मोबाइल या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के साथ प्रवेश नहीं दिया जाएगा. संपूर्ण परीक्षा आयोजन की वीडियोग्राफी के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर दो वीडियोग्राफर नियुक्ति रहेंगे, जो परीक्षा के प्रत्येक प्रमुख चरण की वीडियोग्राफी करेंगे. परीक्षा के दौरान आसपास के क्षेत्र की निगरानी और आवश्यकता पड़ने पर कंप्यूटर लैपटॉप और अन्य संचार उपकरणों की जांच भी पुलिस करेगी.

सतर्कता दल में प्रशासन और पुलिस अधिकारी भी शामिल: प्रत्येक 6 परीक्षा केंद्रों के लिए एक सतर्कता दल का गठन जिला मजिस्ट्रेट और जिला कलेक्टर की ओर से किया जाएगा. 3 सदस्यों के दल में राजस्थान प्रशासनिक सेवा, पुलिस सेवा के अधिकारी और एक जिला शिक्षा अधिकारी स्तर के शिक्षाविद को भी नियुक्त किया जाएगा. संबंधित जिले में परीक्षा केंद्रों की संपूर्ण पुलिस व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. इसके अतिरिक्त क्षेत्र के थाना अधिकारी और सीओ भी परीक्षा केंद्र पर तैनात पुलिस बलों के साथ पूर्ण निगरानी रखेंगे. परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा सामग्री और परीक्षा के बाद जिला मुख्यालय से आयोग कार्यालय तक परीक्षा सामग्री का परिवहन कड़ी सुरक्षा में करने की भी व्यवस्था की गई है.

पढ़ें: RPSC: 9 जिला मुख्यालयों पर 11 से 21 अक्टूबर तक होगी प्राध्यापक परीक्षा, पढ़ें पूरी डिटेल

लॉटरी सिस्टम से नियुक्त होंगे कक्षों में वीक्षक: परीक्षा केंद्रों पर अभ्यार्थियों पर निगरानी के लिए 24 अभ्यार्थियों पर 2 अभिजागरों को नियुक्त किया गया है. राजकीय परीक्षा केंद्रों पर 50 प्रतिशत अभिजागर (invigilator) अन्य राजकीय संस्थाओं से और निजी परीक्षा केंद्रों पर प्रत्येक परीक्षा कक्ष में एक राजकीय अभिजागर की अनिवार्यता के साथ 75 प्रतिशत तक राजकीय अभिजागर जिला कलेक्टर और समन्वयक के स्तर पर नियुक्त किए जाएंगे. खास बात यह है कि शिक्षकों का कंप्यूटरीकृत रेंडमाइजेशन करते हुए परीक्षा तिथि से 3 दिन पहले परीक्षा केंद्रों का आवंटन पर नियुक्त किया जाएगा. यानी 11 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा के शिक्षकों को परीक्षा केंद्र का आवंटन किया जा चुका है.

परीक्षा केंद्रों पर केंद्र अधीक्षक की ओर से परीक्षा कक्षा का आवंटन अभिजागर/ वीक्षकों को लॉटरी सिस्टम से किया जाएगा. इस प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग भी करवाई जाएगी. यानी परीक्षा केंद्र में किस इंवीजीलेटर/ वीक्षक को कौन से कक्ष में जाना है उसे पहले से नहीं पता होगा. प्रत्येक दिन के अंदर पर जिला शिक्षा अधिकारी और समकक्ष स्तर के 1 उप समन्वयक भी नियुक्त किए जाएंगे. यह उप समन्वयक परीक्षा तिथि से 1 दिन पहले आवंटित परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करेंगे.

पढ़ें: RPSC प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022 के आवेदन में अभ्यर्थियों के लिए संशोधन का अवसर

यह है परीक्षा का टाइम टेबल:

  • ग्रुप ए में सम्मिलित विषयों के सभी अभ्यार्थियों की जनरल अवेयरनेस एंड जनरल स्टडीज और एग्रीकल्चर एवं गणित विषय के अभ्यर्थियों की परीक्षा का आयोजन 11 अक्टूबर को होगा. 12 अक्टूबर को 9 से 12 बजे तक बॉयोलॉजी, म्यूजिक एवं 2 से 5 बजे तक कॉमर्स और फिजिक्स विषय के पेपर होंगे. 14 अक्टूबर को सुबह 9 से 12 बजे तक संस्कृत और 2 से 5 बजे तक अंग्रेजी विषय का पेपर होगा.
  • ग्रुप- बी में सम्मिलित विषयों के सभी अभ्यार्थियों की जनरल अवेयरनेस एंड जनरल स्टडीज का पेपर 15 अक्टूबर को सुबह 9 से 10:30 बजे और हिंदी विषय का पेपर 2 से 5 बजे तक होगा. 16 अक्टूबर को ज्योग्राफी का पेपर सुबह 9 से 12 बजे और इकोनॉमिक्स विषय का पेपर 2 से 5 बजे तक होगा.
  • ग्रुप सी में सम्मिलित विषयों के सभी अभ्यर्थियों का 17 अक्टूबर को जनरल अवेयरनेस एंड जनरल स्टडीज का पेपर सुबह 9 से 12 बजे और पॉलिटिकल साइंस का 2 से 5 बजे तक पेपर होगा. वही 18 अक्टूबर को इतिहास विषय का पेपर सुबह 9 से 12 बजे तक एवं केमिस्ट्री का पेपर दोपहर 2 से 5 बजे तक होगा। 19 अक्टूबर को सोशियोलॉजी का पेपर 9 से 12 एवं ड्राइंग और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन विषय का पेपर 9 दोपहर 2 से 5 बजे तक होगा.
  • ग्रुप डी में सम्मिलित विषयों के सभी अभ्यार्थियों का 20 अक्टूबर को पेपर-1 ( जनरल स्टडीज- कोच ), पेपर-2 कोच - फुटबॉल, हॉकी, खो खो, रेसलिंग, जिमनास्टिक का पेपर 2 से 5 बजे तक होगा.
  • ग्रुप ई में शामिल विषय के अभ्यर्थियों के लिए 21 अक्टूबर को सुबह 9 से 11 बजे तक पेपर-1 जीके- फिजिकल एजुकेशन और 2 से 4 बजे तक पेपर-2 फिजिकल एजुकेशन का पेपर होगा.
Last Updated : Oct 11, 2022, 9:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.