ETV Bharat / city

अजमेरः असिस्टेंट प्रोफेसर प्रतियोगी परीक्षा आज से, परीक्षा के लिए 1 लाख 50 हजार 783 अभ्यर्थियों ने किया है आवेदन - असिस्टेंट प्रोफेसर प्रतियोगी परीक्षा

राजस्थान लोकसेवा आयोग सचिव शुभम चौधरी के मुताबिक परीक्षा के लिए 448 परीक्षा केंद्र बनाए गए है. दूसरे चरण की परीक्षा 28 सितंबर से 6 अक्टूबर तक होगी. तीसरे चरण की परीक्षा 8 से 9 अक्टूबर तक होगी. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है.

ajmer latest news, राजस्थान लोकसेवा आयोग
राजस्थान लोकसेवा आयोग की परीक्षा
author img

By

Published : Sep 22, 2021, 7:00 AM IST


अजमेर. सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा आज से शुरू हो रही है. यह परीक्षा 24 सितंबर तक राज्य के सभी संभागीय मुख्यालयों पर आयोजित हाेगी. परीक्षा के लिए डेढ़ लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. 918 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है.

दूसरे चरण की परीक्षा 28 सितंबर से 6 अक्टूबर तक होगी. तीसरे चरण की परीक्षा 8 से 9 अक्टूबर तक होगी. राजस्थान लोकसेवा आयोग सचिव शुभम चौधरी के मुताबिक परीक्षा में 1 लाख 50 हजार 783 बैठेंगे. 448 परीक्षा केंद्र बनाए गए है.

परीक्षा का इस तरह रहेगा कार्यक्रम

होम साइंस (क्लॉथिंग टेक्सटाइल ) प्रथम 9 बजे से 12 बजे एवं होम साइंस (क्लॉथिंग टैक्सटाइल) द्वितीय 2 बजे से 5 बजे तक पेपर होगा. इसमें 7 परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी 297 परीक्षा देंगे. 24 सितंबर को हिस्ट्री प्रथम और हिस्ट्री द्वितीय का पेपर दो पारी में होगा. इसमें 17 हजार 414 अभ्यर्थी 60 परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देंगे. इसके अलावा होम साइंस ( फूड न्यूट्रिशन) प्रथम सुबह 9 से 12 बजे तक एवं होम साइंस (फूड न्यूट्रिशन) द्वितीय का पेपर का समय 2 बजे से 5 बजे तक का होगा. 7 परीक्षा केंद्रों पर 779 अभ्यर्थी पंजिकृत है.

म्यूजिक (वोकल प्रथम) और म्यूजिक (वोकल द्वितीय) पेपर सुबह और शाम की पारी में होंगे. इसमें 580 अभ्यर्थी 7 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे. 28 सितंबर को ज्योग्राफी प्रथम और ज्योग्राफी द्वितीय का पेपर भी दो पारी में होगा. 62 परीक्षा केंद्रों पर 17 हजार 352 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. इसके साथ ही होम साइंस (चाइल्ड डेवलपमेंट) प्रथम, होम साइंस (चाइल्ड डेवलपमेंट ) द्वितीय का पेपर भी दो पारी में आयोजित होगा. इसमें 358 अभ्यर्थी 7 परीक्षा केंद्र में होगी. 29 सितंबर को पॉलिटिकल साइंस प्रथम एवं पॉलिटिकल साइंस द्वितीय का पेपर भी दो पारियों में होगा. 61 परीक्षा केंद्रों पर 17 हजार 378 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे.

30 सितंबर को केमिस्ट्री प्रथम और केमिस्ट्री द्वितीय का पेपर दो पारियों में होगा

30 सितंबर को केमिस्ट्री प्रथम और केमिस्ट्री द्वितीय का पेपर दो पारियों में होगा. केमिस्ट्री विषय में 34 परीक्षा केंद्रों पर 9 हजार 371 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. इस दिन ही 7 परीक्षा केंद्रों पर पंजाबी प्रथम पंजाबी द्वितीय का पेपर भी दो पारियों में ही होगा. पंजाबी विषय में 218 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं. 30 सितंबर को अकाउंटेंसी एंड बिजनेस स्टैटिसटिक्स (a.b.s.t) का प्रथम और द्वितीय पेपर दो पारियों में होगा. इसमें 27 परीक्षा केंद्रों पर 7 हजार 67 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.

1 अक्टूबर को बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन प्रथम और द्वितीय का पेपर दो पारियों में होगा. इसमें 7 हजार 513 परीक्षार्थी 26 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे. इसी दिन ही होम साइंस (एजुकेशन एक्सटेंशन) का प्रथम और द्वितीय पेपर दो पारियों में होगा. 7 परीक्षा केंद्रों पर 362 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. इस दिन ही टैक्सटाइल डाइंग एंड प्रिंटिंग का प्रथम और द्वितीय पेपर दो पारियों में होगा. 80 परीक्षार्थी 7 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे.

पढ़ें- छात्रों के साथ अश्लील चैट : आरोपी कांस्टेबल को SP ने किया सस्पेंड, मुकदमा दर्ज करने के आदेश

3 अक्टूबर को फिजिक्स प्रथम का पेपर होगा

3 अक्टूबर को फिजिक्स प्रथम और द्वितीय, होम साइंस (होम मैनेजमेंट) प्रथम और द्वितीय पेपर होगा. 176 परीक्षार्थी 13 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे.

जूलॉजी प्रथम और द्वितीय, फिलोसोफी प्रथम और द्वितीय का पेपर दो पारियों में होगा. इसमें 17 परीक्षा केंद्रों पर 4 हजार 626 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. 4 अक्टूबर को सोशियोलॉजी प्रथम और द्वितीय पेपर दो पारियों में होगा. 20 परीक्षा केंद्र पर 3 हजार 217 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. इस दिन ही बॉटनी प्रथम और द्वितीय का पेपर दो पारियों में होगा. 3 हजार 217 परीक्षार्थी 20 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे. 5 अक्टूबर को लॉ प्रथम और द्वितीय का पेपर दो पारियों में होगा. 7 परीक्षा केंद्रों पर 2 हजार 41 परीक्षा केंद्र हैं.

6 अक्टूबर को इंग्लिश प्रथम और द्वितीय पेपर दो पारियों में होगा. 5 हजार 1 अभ्यार्थी 20 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे. 8 अक्टूबर को इकोनॉमिक्स प्रथम और द्वितीय पेपर दो पारियों में होगा. 17 परीक्षा केंद्रों पर 4 हजार 612 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. 9 अक्टूबर को पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन प्रथम और द्वितीय पेपर दो पारियों में होगा. 1 हजार 135 परीक्षार्थी 8 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे. इस दिन ही जियोलॉजी प्रथम और द्वितीय का पेपर दो पारी में होगा. 7 परीक्षा केंद्रों पर 656 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.


अजमेर. सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा आज से शुरू हो रही है. यह परीक्षा 24 सितंबर तक राज्य के सभी संभागीय मुख्यालयों पर आयोजित हाेगी. परीक्षा के लिए डेढ़ लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. 918 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है.

दूसरे चरण की परीक्षा 28 सितंबर से 6 अक्टूबर तक होगी. तीसरे चरण की परीक्षा 8 से 9 अक्टूबर तक होगी. राजस्थान लोकसेवा आयोग सचिव शुभम चौधरी के मुताबिक परीक्षा में 1 लाख 50 हजार 783 बैठेंगे. 448 परीक्षा केंद्र बनाए गए है.

परीक्षा का इस तरह रहेगा कार्यक्रम

होम साइंस (क्लॉथिंग टेक्सटाइल ) प्रथम 9 बजे से 12 बजे एवं होम साइंस (क्लॉथिंग टैक्सटाइल) द्वितीय 2 बजे से 5 बजे तक पेपर होगा. इसमें 7 परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी 297 परीक्षा देंगे. 24 सितंबर को हिस्ट्री प्रथम और हिस्ट्री द्वितीय का पेपर दो पारी में होगा. इसमें 17 हजार 414 अभ्यर्थी 60 परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देंगे. इसके अलावा होम साइंस ( फूड न्यूट्रिशन) प्रथम सुबह 9 से 12 बजे तक एवं होम साइंस (फूड न्यूट्रिशन) द्वितीय का पेपर का समय 2 बजे से 5 बजे तक का होगा. 7 परीक्षा केंद्रों पर 779 अभ्यर्थी पंजिकृत है.

म्यूजिक (वोकल प्रथम) और म्यूजिक (वोकल द्वितीय) पेपर सुबह और शाम की पारी में होंगे. इसमें 580 अभ्यर्थी 7 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे. 28 सितंबर को ज्योग्राफी प्रथम और ज्योग्राफी द्वितीय का पेपर भी दो पारी में होगा. 62 परीक्षा केंद्रों पर 17 हजार 352 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. इसके साथ ही होम साइंस (चाइल्ड डेवलपमेंट) प्रथम, होम साइंस (चाइल्ड डेवलपमेंट ) द्वितीय का पेपर भी दो पारी में आयोजित होगा. इसमें 358 अभ्यर्थी 7 परीक्षा केंद्र में होगी. 29 सितंबर को पॉलिटिकल साइंस प्रथम एवं पॉलिटिकल साइंस द्वितीय का पेपर भी दो पारियों में होगा. 61 परीक्षा केंद्रों पर 17 हजार 378 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे.

30 सितंबर को केमिस्ट्री प्रथम और केमिस्ट्री द्वितीय का पेपर दो पारियों में होगा

30 सितंबर को केमिस्ट्री प्रथम और केमिस्ट्री द्वितीय का पेपर दो पारियों में होगा. केमिस्ट्री विषय में 34 परीक्षा केंद्रों पर 9 हजार 371 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. इस दिन ही 7 परीक्षा केंद्रों पर पंजाबी प्रथम पंजाबी द्वितीय का पेपर भी दो पारियों में ही होगा. पंजाबी विषय में 218 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं. 30 सितंबर को अकाउंटेंसी एंड बिजनेस स्टैटिसटिक्स (a.b.s.t) का प्रथम और द्वितीय पेपर दो पारियों में होगा. इसमें 27 परीक्षा केंद्रों पर 7 हजार 67 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.

1 अक्टूबर को बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन प्रथम और द्वितीय का पेपर दो पारियों में होगा. इसमें 7 हजार 513 परीक्षार्थी 26 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे. इसी दिन ही होम साइंस (एजुकेशन एक्सटेंशन) का प्रथम और द्वितीय पेपर दो पारियों में होगा. 7 परीक्षा केंद्रों पर 362 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. इस दिन ही टैक्सटाइल डाइंग एंड प्रिंटिंग का प्रथम और द्वितीय पेपर दो पारियों में होगा. 80 परीक्षार्थी 7 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे.

पढ़ें- छात्रों के साथ अश्लील चैट : आरोपी कांस्टेबल को SP ने किया सस्पेंड, मुकदमा दर्ज करने के आदेश

3 अक्टूबर को फिजिक्स प्रथम का पेपर होगा

3 अक्टूबर को फिजिक्स प्रथम और द्वितीय, होम साइंस (होम मैनेजमेंट) प्रथम और द्वितीय पेपर होगा. 176 परीक्षार्थी 13 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे.

जूलॉजी प्रथम और द्वितीय, फिलोसोफी प्रथम और द्वितीय का पेपर दो पारियों में होगा. इसमें 17 परीक्षा केंद्रों पर 4 हजार 626 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. 4 अक्टूबर को सोशियोलॉजी प्रथम और द्वितीय पेपर दो पारियों में होगा. 20 परीक्षा केंद्र पर 3 हजार 217 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. इस दिन ही बॉटनी प्रथम और द्वितीय का पेपर दो पारियों में होगा. 3 हजार 217 परीक्षार्थी 20 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे. 5 अक्टूबर को लॉ प्रथम और द्वितीय का पेपर दो पारियों में होगा. 7 परीक्षा केंद्रों पर 2 हजार 41 परीक्षा केंद्र हैं.

6 अक्टूबर को इंग्लिश प्रथम और द्वितीय पेपर दो पारियों में होगा. 5 हजार 1 अभ्यार्थी 20 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे. 8 अक्टूबर को इकोनॉमिक्स प्रथम और द्वितीय पेपर दो पारियों में होगा. 17 परीक्षा केंद्रों पर 4 हजार 612 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. 9 अक्टूबर को पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन प्रथम और द्वितीय पेपर दो पारियों में होगा. 1 हजार 135 परीक्षार्थी 8 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे. इस दिन ही जियोलॉजी प्रथम और द्वितीय का पेपर दो पारी में होगा. 7 परीक्षा केंद्रों पर 656 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.