अजमेरः ब्यावर रोड हाईवे पर शुक्रवार को कुछ अज्ञात बदमाशों ने बंदूक की नोक पर नोएडा के व्यापारी के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया है. अज्ञात बदमाशों ने व्यापारी पर गोली चलाया और उसकी कार लूटकर फरार हो गए.
मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर अजमेर अतिरिक्त एसपी सरिता सिंह सहित कई बड़े अधिकारी पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया. पुलिस ने घायल को जेएलएन अस्पताल में भर्ती करवा दिया है. पुलिस ने पूरे शहर में और हाईवे पर नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
पढ़ेः उदयपुर में नहीं थम रहा पैंथर का आतंक, फिर ली युवक की जान
यह है पूरा मामलाः नोएडा निवासी योगेश राज ने बताया कि वह अपने साथी निखिल के साथ सिरोही से नोएडा के लिए जा रहे थे उसी बीच अजमेर ब्यावर हाईवे पर पीछे से एक अज्ञात कार में पांच बदमाशों ने उसकी कार को ओवरटेक करके रोका और उसकी गाड़ी के कागज और लाइसेंस मांगने लगे. जिस पर व्यापारी योगेश राज ने बदमाशों को बोला कि मुझे थाने ले चलो, मैं वहां सब दिखा दूंगा, लेकिन बदमाशों ने अचानक उसके सामने बंदूक निकाल कर रख दी और उसे डराने धमकाने लगे.
बदमाशों ने योगेश के पेैर पर गोली चला कर उसे वही पटक दिया. बदमाश उसकी डस्टर कार और उसके साथी को साथ ले कर चले गए. बाद में बदमाश फिर से मौके पर पहुंचे तब तक घायल अवस्था में योगेश ट्रक के पीछे जाकर छुप गया. फिर बदमाशों ने योगेश के साथी निखिल को बाहर फेंक दिया और कार लेकर फरार हो गए.
पढ़ेः अलवर: बजट की कमी के चलते एएनएम को नहीं मिल रहा वेतन
घटना के तुरंत बाद योगेश और उसका साथी निखिल आदर्श नगर थाना पहुंचे. जहां से पुलिस ने घायल को जेएलएन अस्पताल में भर्ती करवा दिया है. कार में व्यापारी का लैपटॉप, कुछ जरूरी दस्तावेज, मोबाइल और कुछ पैसे रखे थे. मौके पर पुलिस पहुंचकर सुराग जुटाने की कोशिश में लगी हैं. पुलिस कार और बदमाशों की तलाश में जुट गई है. वहीं घायल का उपचार जारी है.