अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग में गुरुवार को रिव्यू डीपीसी मीटिंग हुई. जिसमें कई अधिकारियों को पदोन्नत किया गया. राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्य शिव सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में रिव्यू डीपीसी बैठक आयोजित की गई. बैठक में वर्ष 2013 से 2020- 21 तक के पेंडिंग प्रकरणों पर चर्चा की गई.
पढ़ें: सवाई माधोपुरः रणथंभौर में पर्यटकों की जिप्सी के बेहद नजदीक आया बाघ, कुछ पल के लिए थमीं सांसे
बैठक में राजस्थान पुलिस के मुखिया एमएल लाठर, एडीजी कार्मिक भूपेंद्र कुमार यादव सहित अन्य कार्मिक, विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. बोर्ड मेंबर शिव सिंह राठौड़ ने कहा कि पदोन्नति हर कार्मिक का अधिकार है और समय पर पदोन्नति मिलने से कर्मचारियों का मनोबल बढ़ता है और काम के प्रति रुचि बनी रहती है.
वर्ष 2013 से लेकर अब तक के किसी कारणवश पेंडिंग रहे मामलों पर चर्चा करके अधिकारियों को पदोन्नत किया गया. उन्होंने बताया कि डीपीसी में जूनियर, सीनियर, सलेक्शन और सुपर टाइम स्केल पद के लिए डीपीसी हुई.
जेब से एक लाख रुपये निकालकर चलती बस से कूद गया बदमाश
अजमेर में रोडवेज बस में जेबतराशी की वारदात सामने आई है. बताया जा रहा है कि ट्रक खरीदने अजमेर आ रहे पाली के 2 युवकों के जेब से एक लाख रुपये निकालकर बदमाश चलती बस से कूद गया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद मुकदमा दर्ज किया है.