अजमेर. शहर के ब्यावर रोड स्थित देव नगर के बाशिंदों ने शुक्रवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में डीएवी कॉलेज प्रबंधन पर अतिक्रमण कर रास्ता बंद करने का आरोप लगाया गया है. साथ ही स्थानीय लोगों को राहत देने की मांग की गई है. साथ ही देव नगर विकास समिति के बैनर तले लोगों ने मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
वहीं, स्थानीय लोगों ने निवासी गोविंद गौड़ और गुलाबचंद ने बताया कि देव नगर के लोग 22 फीट के रोड से आवागमन करते थे. यह रोड तारागढ़ रोड ब्यावर रोड को जोड़ने वाला रोड है. इस रोड को डीएवी कॉलेज प्रबंधन ने तानाशाही दिखाते हुए पुलिस को साथ लेकर बंद कर दिया है.
पढ़ें: बूंदी पहुंची कांग्रेस सेवादल की किसान संघर्ष यात्रा, समर्थन में चलाया हस्ताक्षर अभियान
इसके अलावा क्षेत्र के लोगों ने कहा कि यहां पर दीवार का निर्माण करवा दिया गया है. जिससे उनको आवाजाही करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही यह जमीन सरकारी होने के बावजूद भी कॉलेज प्रबंधन ने इसपर अतिक्रमण कर लिया है. इसके बाद उनका कहना है कि यदि जल्द ही प्रशासन ने इसपर ध्यान नहीं दिया तो उन्हें उग्र आंदोलन करने मजबूर होना पड़ेगा.
साल 2020 का कार्यकाल कांग्रेस शासन का काला अध्याय: देवनानी
भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधायक वासुदेव देवनानी ने वर्ष 2020 की समाप्ति पर एक वर्ष के कार्यकाल को प्रदेश में कांग्रेस शासन का काला अध्याय बताया. देवनानी ने कहा कि वर्ष 2020 में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली राज्य सरकार अपनी कुर्सी बचाने के चक्कर में अंदरूनी खींचतान में ही फंसी रही और जनता पूरी तरह भगवान भरोसे रही.