ETV Bharat / city

अजमेर: आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर रेजिडेंट डॉक्टर्स ने किया कार्य बहिष्कार - गिरफ्तारी की मांग

अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती एक मरीज के परिजनों ने 28 अक्टूबर को रेजीडेंट चिकित्सक और नर्सिंगकर्मियों के साथ मारपीट की थी. इस मामले में पुलिस द्वारा आरोपियों को अब तक गिरफ्तार नहीं करने पर रेजिडेंट चिकित्सकों ने गुरुवार को 2 घंटे का कार्य बहिष्कार कर अपना रोष जाहिर किया.

Ajmer News, Resident doctors, कार्य बहिष्कार
अजमेर में रेजिडेंट डॉक्टर्स ने किया कार्य बहिष्कार
author img

By

Published : Nov 5, 2020, 7:50 PM IST

अजमेर. संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में पिछले 28 अक्टूबर को भर्ती एक मरीज के परिजनों ने रेजीडेंट चिकित्सक और नर्सिंगकर्मियों के साथ मारपीट की थी. ऐसे में चिकित्सकों ने मरीज के परिजन पर राजकार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया है. वहीं, कोतवाली थाना पुलिस द्वारा आरोपियों को अब तक गिरफ्तार नहीं करने पर रेजिडेंट चिकित्सकों में रोष व्याप्त हो चुका है.

अजमेर में रेजिडेंट डॉक्टर्स ने किया कार्य बहिष्कार

पढ़ें: खाजूवाला की अनाजमंडी में रखे बारदाने में लगी आग, करोड़ों रुपए का हुआ नुकसान

अस्पताल के रेजिडेंट चिकित्सकों ने गुरुवार को 2 घंटे का कार्य बहिष्कार कर अपना रोष जाहिर किया. चिकित्सकों ने कहा कि कोतवाली थाना पुलिस इस मामले में ढिलाई बरत रही है. 28 अक्टूबर को कोविड-19 वार्ड में भर्ती मरीज प्रभात भटनागर के परिजनों ने रेजीडेंट चिकित्सकों के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट की थी. राजकार्य में बाधा पहुंचाया था.

पढ़ें: ऑपरेशन 'आवाज' को सफल बनाने के लिए एनजीओ को अपने साथ जोड़ रही है राजस्थान पुलिस

चिकित्सकों ने कहा कि इस संबंध में कोतवाली थाना पुलिस को शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया था. लेकिन, अब तक पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की और ना ही किसी को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, चिकित्सकों ने चेतावनी देते हुए कहा कि आगामी सोमवार तक पुलिस मामले के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करती है तो पूरे राजस्थान के राजकीय चिकित्सालयों के रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर चले जाएंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी.

अजमेर. संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में पिछले 28 अक्टूबर को भर्ती एक मरीज के परिजनों ने रेजीडेंट चिकित्सक और नर्सिंगकर्मियों के साथ मारपीट की थी. ऐसे में चिकित्सकों ने मरीज के परिजन पर राजकार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया है. वहीं, कोतवाली थाना पुलिस द्वारा आरोपियों को अब तक गिरफ्तार नहीं करने पर रेजिडेंट चिकित्सकों में रोष व्याप्त हो चुका है.

अजमेर में रेजिडेंट डॉक्टर्स ने किया कार्य बहिष्कार

पढ़ें: खाजूवाला की अनाजमंडी में रखे बारदाने में लगी आग, करोड़ों रुपए का हुआ नुकसान

अस्पताल के रेजिडेंट चिकित्सकों ने गुरुवार को 2 घंटे का कार्य बहिष्कार कर अपना रोष जाहिर किया. चिकित्सकों ने कहा कि कोतवाली थाना पुलिस इस मामले में ढिलाई बरत रही है. 28 अक्टूबर को कोविड-19 वार्ड में भर्ती मरीज प्रभात भटनागर के परिजनों ने रेजीडेंट चिकित्सकों के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट की थी. राजकार्य में बाधा पहुंचाया था.

पढ़ें: ऑपरेशन 'आवाज' को सफल बनाने के लिए एनजीओ को अपने साथ जोड़ रही है राजस्थान पुलिस

चिकित्सकों ने कहा कि इस संबंध में कोतवाली थाना पुलिस को शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया था. लेकिन, अब तक पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की और ना ही किसी को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, चिकित्सकों ने चेतावनी देते हुए कहा कि आगामी सोमवार तक पुलिस मामले के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करती है तो पूरे राजस्थान के राजकीय चिकित्सालयों के रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर चले जाएंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.