अजमेर. रीजनल कॉलेज की एसबीआई बैंक शाखा के बाहर एटीएम से बेटी के विवाह की शॉपिंग के लिए पैसे निकालने पहुंचे पिता को अज्ञात युवक ने गार्ड बनकर वारदात का शिकार बना दिया. युवक ने धोखे से एटीएम कार्ड बदलकर खाते से लगभग 20 हजार निकाल लिए. पीड़ित पिता की रिपोर्ट पर क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक कोटडा मेहंदीपुर बालाजी के पास रहने वाले प्रेम सिंह जेतावत इस पूरी वारदात का शिकार हुए हैं. ईटीवी भारत को अपनी पीड़ा बताते हुए उन्होंने कहा कि शातिर साइबर ठगों ने उनके खाते से 9,500 दो बार में निकाल दिए. लगभग खाते से 20 हजार निकाल लिए गए. जेतावत ने पुलिस को बताया कि अप्रैल माह में उनकी बेटी का विवाह है, जहां शॉपिंग के लिए एटीएम से पैसा निकालने रीजनल कॉलेज के बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम पर वह गए थे.
गार्ड की कुर्सी पर बैठे एक युवक ने उनकी मदद के लिए एटीएम का इस्तेमाल किया, लेकिन टच स्क्रीन पर कोई फंक्शन काम नहीं कर रहा था, इसलिए पैसे नहीं निकले. बाहर कुर्सी पर बैठा युवक भी अंदर आया और मदद के लिए कहने लगा. युवा इस तरह से पेश आया जैसे वह एटीएम का सुरक्षा गार्ड है. इसी दौरान 8 से 10 युक्तियां भी एटीएम के बाहर आ गई. मौका देख युवक ने एटीएम कार्ड बदल दिया.
कुछ दूरी पर पहुंचने के बाद आया पैसे निकलने का मैसेज
जेतावत ने कहा कि वे एटीएम से कुछ दूरी पर निकले, तो उनके खाते से पैसे निकलने का मैसेज आया. जिसमें 9500 और दूसरी बार एक बार फिर 9500 खाते से निकल गए. इस तरह से कुल 20 हजार खाते से निकले तो उन्हें आभास हुआ कि उनके साथ किसी तरह की धोखाधड़ी हुई है. जिसके बाद वह तुरंत बैंक पहुंचे और अपने एटीएम कार्ड को बंद करवाया. जिसके बाद क्रिश्चियन गंज ने थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट भी उनकी ओर से दी गई है.