ETV Bharat / city

अजमेर: REET Exam के परिक्षार्थियों पर 'तीसरी आंख' की नजर, 30 हजार CCTV कैमरे तैनात - अजमेर

रीट परीक्षा (REET Exam) की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चूक न रहे इसकी तैयारी पूरी की गई. परीक्षार्थियों (Examinee) के हरेक मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है. अजमेर (Ajmer) की बात करें तो यहां के 3 हजार 993 परीक्षा केंद्रों पर 30 हजार सीसीटीवी कैमरे (CCTV Camera) लगाए गए हैं.

REET Exam
REET Exam के परिक्षार्थियों पर 'तीसरी आंख' की नजर
author img

By

Published : Sep 26, 2021, 12:59 PM IST

अजमेर: रीट परीक्षा 2021 (REET Exam 2021) के सफल और शांतिपूर्ण आयोजन के लिए रीट कार्यालय (REET Office) में एक बड़ा कंट्रोल रूम (Control Room) बनाया गया है. राज्य के समस्त जिलों में हो रही रीट परीक्षा के लिए 3 हजार 993 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। इन परीक्षा केंद्रों में 30 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इनके जरिए परीक्षार्थियों की हर गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है.

पढ़ें- REET Exam 2021 में नकल गिरोह का भंडाफोड़, बीकानेर पुलिस ने 3 युवकों को किया गिरफ्तार

चुनौती भरा है दिन

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Rajasthan Board of Secondary Education) के लिए 26 सितंबर रविवार का दिन सबसे बड़ी चुनौती का दिन है. बोर्ड, राजस्थान के इतिहास की सबसे बड़ी रीट परीक्षा 2021 (REET Exam 2021) आयोजित कर रहा है. परीक्षा केंद्रों में नकल रोकने और अवांछित सामग्री को रोकने के लिए हर इंतजाम किए गए हैं.

Live Footage खंगाल रहे कर्मचारी

जहां सेन्टर्स पर मैनुअली काम किया वही परीक्षा केंद्रों के भीतर कक्षाओं में लगे सीसीटीवी कैमरे (CCTV) से भी विशेष निगरानी रखी जा रही है. बोर्ड के अनुसार परीक्षा केंद्रों (REET Exam Center) पर 30 हजार से भी अधिक सीसीटीवी कैमरे (CCTV Camera) लगाए गए हैं. Live Footage अजमेर रीट कार्यालय में देखे जा रहे हैं.

इसके लिए बड़ी संख्या में प्राइवेट एजेंसी (Private) के कार्मिकों को भी हायर (Hire) किया गया है. प्रत्येक सीसीटीवी से मिलने वाले फुटेज पर बारीकी से नजर रखी जा रही है. बता दें कि प्रथम सत्र में करीब 12 लाख 67 हजार 539 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं.

पढ़ें- कोटा: REET अभ्यर्थियों को फ्री व्यवस्थाओं का हवाला दे नेता जी बोले- मजबूत करें न कांग्रेस का हाथ...Video Viral

कहीं उतरवाए गए जूते तो कहीं बनियान पहन कर देनी पड़ी परीक्षा!

कई परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा की दृष्टि से अभ्यार्थियों के चप्पल जूते परीक्षा कक्ष के बाहर ही खुलवाए गए है. कई जगह तो पुरुष अभ्यर्थी बनियान में परीक्षा देते देखे गए. दरअसल, ऐसे लोग फुल स्लीव्स की शर्ट पहनकर परीक्षा केंद्र में चले गए थे. बोर्ड ने पहले ही गाइडलाइन जारी की थी कि महिला एवं पुरुष परीक्षार्थी हाफ स्लीव्स के वस्त्र ही पहन कर परीक्षा केंद्र पर पहुंचें.

महिला अभ्यर्थियो ने उतारी सुहाग की निशानियां

परीक्षा केंद्रों (Exam Centers) पर सुरक्षा के मद्देनजर विवाहित महिला अभियार्थियो को अपनी सुहाग की निशानिया भी उतारनी पड़ी. मंगलसूत्र, कंगन, चूड़ियां, बिछियां, ईयर और नोज रिंग तक उतारनी पड़ी है.

चालू है Broadband सेवा

सुरक्षा कारणों से प्रदेश के कई जिलों में स्थानीय प्रशासन ने इंटरनेट सेवा को बैन कर दिया था. अजमेर संभाग में भी नेटबन्दी की गई थी. हालांकि ब्रॉड बेंड इंटरनेट (Broadband) सेवा चालू है.

अजमेर: रीट परीक्षा 2021 (REET Exam 2021) के सफल और शांतिपूर्ण आयोजन के लिए रीट कार्यालय (REET Office) में एक बड़ा कंट्रोल रूम (Control Room) बनाया गया है. राज्य के समस्त जिलों में हो रही रीट परीक्षा के लिए 3 हजार 993 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। इन परीक्षा केंद्रों में 30 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इनके जरिए परीक्षार्थियों की हर गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है.

पढ़ें- REET Exam 2021 में नकल गिरोह का भंडाफोड़, बीकानेर पुलिस ने 3 युवकों को किया गिरफ्तार

चुनौती भरा है दिन

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Rajasthan Board of Secondary Education) के लिए 26 सितंबर रविवार का दिन सबसे बड़ी चुनौती का दिन है. बोर्ड, राजस्थान के इतिहास की सबसे बड़ी रीट परीक्षा 2021 (REET Exam 2021) आयोजित कर रहा है. परीक्षा केंद्रों में नकल रोकने और अवांछित सामग्री को रोकने के लिए हर इंतजाम किए गए हैं.

Live Footage खंगाल रहे कर्मचारी

जहां सेन्टर्स पर मैनुअली काम किया वही परीक्षा केंद्रों के भीतर कक्षाओं में लगे सीसीटीवी कैमरे (CCTV) से भी विशेष निगरानी रखी जा रही है. बोर्ड के अनुसार परीक्षा केंद्रों (REET Exam Center) पर 30 हजार से भी अधिक सीसीटीवी कैमरे (CCTV Camera) लगाए गए हैं. Live Footage अजमेर रीट कार्यालय में देखे जा रहे हैं.

इसके लिए बड़ी संख्या में प्राइवेट एजेंसी (Private) के कार्मिकों को भी हायर (Hire) किया गया है. प्रत्येक सीसीटीवी से मिलने वाले फुटेज पर बारीकी से नजर रखी जा रही है. बता दें कि प्रथम सत्र में करीब 12 लाख 67 हजार 539 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं.

पढ़ें- कोटा: REET अभ्यर्थियों को फ्री व्यवस्थाओं का हवाला दे नेता जी बोले- मजबूत करें न कांग्रेस का हाथ...Video Viral

कहीं उतरवाए गए जूते तो कहीं बनियान पहन कर देनी पड़ी परीक्षा!

कई परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा की दृष्टि से अभ्यार्थियों के चप्पल जूते परीक्षा कक्ष के बाहर ही खुलवाए गए है. कई जगह तो पुरुष अभ्यर्थी बनियान में परीक्षा देते देखे गए. दरअसल, ऐसे लोग फुल स्लीव्स की शर्ट पहनकर परीक्षा केंद्र में चले गए थे. बोर्ड ने पहले ही गाइडलाइन जारी की थी कि महिला एवं पुरुष परीक्षार्थी हाफ स्लीव्स के वस्त्र ही पहन कर परीक्षा केंद्र पर पहुंचें.

महिला अभ्यर्थियो ने उतारी सुहाग की निशानियां

परीक्षा केंद्रों (Exam Centers) पर सुरक्षा के मद्देनजर विवाहित महिला अभियार्थियो को अपनी सुहाग की निशानिया भी उतारनी पड़ी. मंगलसूत्र, कंगन, चूड़ियां, बिछियां, ईयर और नोज रिंग तक उतारनी पड़ी है.

चालू है Broadband सेवा

सुरक्षा कारणों से प्रदेश के कई जिलों में स्थानीय प्रशासन ने इंटरनेट सेवा को बैन कर दिया था. अजमेर संभाग में भी नेटबन्दी की गई थी. हालांकि ब्रॉड बेंड इंटरनेट (Broadband) सेवा चालू है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.